Election Desk - झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर पहले चरण में कुल 43 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. इन सभी सीटों के लिए चुनाव प्रचार अभियान सोमवार की शाम में खत्म हो गया. अब प्रत्याशी और उनके समर्थक घर-घर जाकर जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं. वहीं दूसरी ओर प्रशासन की तरफ से EVM और मतदान कर्मियों को बूथों तक पहुंचाने की प्रक्रिया की जा रही है आज देर शाम तक सभी मतदान केंद्र पर मतदान कर्मी एवं लेकर पहुंच जाएंगे, और कल बुधवार की सुबह से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
बताते चलें कि पहले चरण में झारखंड विधानसभा के कुल 43 सीटों के लिए मतदान होना है.इनमें 6 एससी,20 एसटी और 17 सामान्य सीट हैं. इन सभी सीटों के लिए कुल 683 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है. इनमें से कई दिग्गज और भी VVIP भी हैं, जिनकी किस्मत का फैसला ईवीएम के जरिए बुधवार को होना है. प्रमुख प्रत्याशियों में में पूर्व सीएम चंपाई सोरेन, हेमंत सोरेन सरकार के मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव, रामदास सोरेन, बन्ना गुप्ता, मिथिलेश ठाकुर, दीपक बिरूआ एवं बैद्यनाथ राम,पूर्व मंत्री जदयू के सरयू राय, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और पूर्व मंत्री भाजपा के सीपी सिंह, नीरा यादव, नीलकंठ सिंह मुंडा, रामचंद्र चंद्रवंशी, पूर्व मंत्री कांग्रेस के केएन त्रिपाठी, पूर्व सीएम रघुवर दास की बहू पूर्णिमा दास, पूर्व सीएम चंपई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन, कैबिनेट मंत्री सत्यानंद भोक्ता की बहू रश्मि प्रकाश के नाम शामिल हैं.
बताते चलें कि पहले चरण के मतदान को लेकर सत्ताधारी झामुमो कांग्रेस राजद गठबंधन एवं विपक्षी भाजपा आजसू गठबंधन की तरफ से पूरी मेहनत की गई है. झारखंड मुक्ति मोर्चा की तरफ से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं उनकी पत्नी कल्पना सोरेन के साथ ही कैबिनेट के मंत्री और पार्टी के अन्य पदाधिकारियों ने जी जान से मेहनत की है और कई चुनावी सभा को संबोधित किया है. झामुमो गठबंधन के नेताओं ने मुख्य रूप से अपने सरकार के द्वारा किए गए कार्य और बीजेपी की तरफ से जांच एजेंसियों के जरिये परेशान करने और झारखंड के खिलाफ कार्रवाई करने का आरोप लगाया गया है, जबकि विपक्षी भाजपा गठबंधन की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई केंद्रीय मंत्री और झारखंड बीजेपी के बड़े नेताओं ने चुनाव अभियान चलाया है और हेमंत सोरेन सरकार को भ्रष्ट सरकार बताते हुए सत्ता से बाहर करने की अपील की है अब देखना है कि पहले चरण के मतदान में मतदाता किनके वादों और दावो पर विश्वास करके EVM का बटन दबाते हैं.
पहले चरण में जिन सीटों पर वोटिंग होनी है उसमें कोडरमा, बरकट्ठा, बरही, बड़कागांव, हजारीबाग, सिमरिया, चतरा. बहरागोड़ा, घाटशिला, पोटका, जुगसलाई, जमशेदपुर पूर्वी, जमशेदपुर पश्चिमी, ईचागढ़, सरायकेला, चाईबासा, मझगांव, जगन्नाथपुर, मनोहरपुर, चक्रधरपुर, खरसावां, तमाड़, तोरपा, खूंटी, रांची, हटिया, कांके, मांडर, सिसई, गुमला, बिशुनपुर, सिमडेगा, कोलेबिरा, लोहरदगा, मनिका, लातेहार, पांकी, डालटनगंज, विश्रामपुर, छतरपुर, हुसैनाबाद, गढ़वा और भवनाथपुर शामिल हैं.