Patna :- बिहार में पैक्स चुनाव को लेकर आज से वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई. आज पहले दिन कुल 1608 पैक्स के लिए वोटिंग हो रही है. वहीं दूसरे चरण में 27 नवंबर को कल 740 तीसरे चरण में 29 नवंबर को 1659 चौथे चरण में 1 दिसंबर को 1137 और 5 वें चरण में 3 दिसंबर को 1278 पैक्सो के लिए मतदान होगा.
मिली जानकारी के अनुसार यह मतदान सुबह 7:00 से शाम 4:30 तक होनी है और मतगणना की प्रक्रिया मतदान के दिन ही या अगले दिन होना निश्चित है.
बताते चलें कि कुल पांच चरण में मतदान हो रहे हैं इसमें अलग-अलग जिलों में मतदान के चरणों की संख्या अलग-अलग है. पांच जिले में दो चरणों में मतदान होना है जबकि पांच अन्य जिले में तीन चरणों में 11 जिलों में चार चरण में और 17 जिलों में पांच चरण में वोटिंग होनी है. पांच चरणों में पूरे प्रदेश के 6289 पैक्सो के लिए चुनाव हो रहा है इसमें कुल 61000 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होना है और वोटिंग करने वाले वोटर की संख्या करीब 1 करोड़ 20 लाख है. वोटिंग के लिए 19825 बूथ बनाए गए हैं, वही मतदाता सूची में गड़बड़ी के कारण तत्काल 93 पैक्स के चुनाव को स्थगित कर दिया गया है. गौरतलब है कि पैक्स चुनाव में वही वोटिंग करते हैं जो इसके सदस्य होते हैं बाहरी लोग या आम जनता वोटिंग की प्रक्रिया में शामिल नहीं हो सकते हैं.