Patna : दानापुर के सगुना मोड़ स्थित आदर्श कॉलोनी रोड में एक व्यक्ति तड़प-तड़प कर मर गया और लोग देखते रह गए। यही नहीं बल्कि एंबुलेंस भी शव को नहीं उठाई और चली गाई। जिसके बाद डायल 112 की पुलिस पहुंची और दर्शक बने रहे। हालांकि, गस्ती गाड़ी आई और उसके एएसआई ने मानवता दिखाई और शव को अपने हाथों से उठाकर शव वाहन पर डाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृत व्यक्ति की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस पहचान करने में जुटी हुई है। वहीं स्थानीय मान रहें है कि, मीडियाकर्मियों के आने के तुरंत बाद पुलिस ने शव उठाया। लेकिन, सवाल उठता है कि मारने वाला व्यक्ति डेढ़ घंटा पहले जो जीवित था वह सहायता की इंतजार में आखिर क्यों तड़पता रह गया?।
दानापुर से पशुपतिनाथ शर्मा की रिपोर्ट