आखिरकार क्रिकेट फैंस का इंतजार खत्म हुआ और कल यानी कि 14 फरवरी से महिला प्रीमियर लीग (WPL) की शुरूआत हो जायेगी. 2023 से शुरू हुए टूर्नामेंट का इस बार तीसरा सीजन खेला जाएगा. याद दिला दें कि, टूर्नामेंट का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात जायंट्स के बीच खेला जाएगा. इस बार टूर्नामेंट के सभी 22 मुकाबले चार शहरों में खेले जाएंगे. टूर्नामेंट के सभी मुकाबले शाम साढ़े सात बजे से खेले जाएंगे.
यह भी जानकारी दे दें कि, भारत में टीवी पर WPL 2025 के मुकाबले स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क के जरिए लाइव प्रसारित किए जाएंगे. सभी मुकाबलों की फ्री लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा के जरिए होगी. यहां फैंस मुकाबले एप और वेबसाइट पर देख सकेंगे.
बता दें कि, पिछले दो सीजन की तरह इस बार भी टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाने के लिए वैसा ही फॉर्मेट होगा. पांच टीमों वाले टूर्नामेंट के टेबल में ग्रुप स्टेज के आखिर में टॉप पर रहने वाली टीम सीधा फाइनल में जगह हासिल करेगी. बाकी दूसरे और तीसरे पायदान पर रहने वाली टीमें फाइनल के लिए एलिमिनेटर मुकाबला खेलेंगी. इस तरह टूर्नामेंट के लिए दो फाइनलिस्ट टीमें तय होंगी.