Desk :- लोकसभा के बाद अब राज्यसभा से भी वक्फ संशोधन बिल पास हो गया. राज्यसभा के सांसद रात भर इस बिल पर चर्चा करते रहे और सुबह देर रात करीब 2 बजे वोटिंग करने के बाद इसे पास कर दिया.
इस वक्फ संशोधन बिल के पक्ष में 128 और विपक्ष में 95 वोट पड़े। सत्ता पक्ष ने बिल को वोट बैंक की राजनीति से बाहर निकलकर राष्ट्रीय हित की ओर बढ़ाया गया कदम बताया। वहीं विपक्ष ने बिल को संवैधानिक अधिकारों के खिलाफ करार दिया। चर्चा के दौरान सत्तापक्ष और विपक्ष की ओर से कई मौकों पर गहमागहमी की स्थिति भी देखने को मिली।
राज्यसभा में वक्फ बिल पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरण रिजेजू ने कहा कि इस ऐतिहासिक बिल से किसी एक मुसलमान का नुकसान नहीं होने वाला है बल्कि करोड़ों गरीब मुसलमानों का फायदा होने वाला है। बिल पास होने के बाद देखिएगा कैसे लोग इसका स्वागत करते हैं। रिजिजू ने इस दौरान विपक्ष पर निशान चाहते हुए कहा कि हम नहीं, बल्कि आप लोग मुसलमानों को डरा रहे हैं।
राज्यसभा से पारित होने के बाद अब यह बिल राष्ट्रपति के पास जाएगा और वहां से हस्ताक्षर होने के बाद कानूनी रूप ले लेगा. इस बीच कुछ लोगों से सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने के भी बात कह रहे हैं अगर यह मामला सुप्रीम कोर्ट जाता है तो फिर इसे लागू करने में समय लग सकता है.