Daesh NewsDarshAd

वक्फ संशोधन बिल लोकसभा से पास, ओवैसी ने फाड़ी बिल की कॉपी..

News Image

Desk:-वक्फ संशोधन बिल बुधवार की देर रात लोकसभा से पास हो गया। इसके पक्ष में 288 तो वहीं विपक्ष में 232 वोट डाले गए। आज इस बिल को राज्यसभा में पेश किया जाएगा, और सरकार को उम्मीद है कि यहां से भी बिल पास हो जाएगा और राष्ट्रपति के अनुमोदन के बाद शीघ्र ही यह कानून का रूप ले लेगा.

 इस बीच बुधवार को इस बिल को लेकर लोकसभा में जोरदार बहस हुई. सत्ता पक्ष के सांसदों और मंत्रियों ने इस बिल को जरूरी और मुस्लिम समाज को आगे बढ़ाने वाला बताया वहीं विपक्षी दलों के सांसदों ने इसे मुस्लिम समाज को टारगेट करने और संविधान के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया.इस दौरान ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने वक्फ संशोधन विधेयक 2025 को लेकर सरकार पर निशाना साधा। अपने भाषण के दौरान ओवैसी ने बिल को 'असंवैधानिक कृत्य' बताते हुए वक्फ संशोधन विधेयक की प्रति फाड़ दी। इस पर सत्ताधारी दल के मंत्री, सांसद और जेपीसी प्रमुख ने निंदा की।ओवैसी ने बिल को देश में सबसे बड़े अल्पसंख्यक पर हमला बताया।उन्होंने कहा कि यह कानून सबसे बड़े अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ है। 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image