Bettiah :- वार्ड पार्षद के ससुर पर अपनी चचेरी बहू के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगा है, इस घटना की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. शिकायत के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
यह मामला पश्चिम चम्पारण के शिकारपुर थाना क्षेत्र के नरकटियागंज से है जहा एक ससुर ने रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना को अंजाम दिया है.महिला वार्ड पार्षद ससुर ने वीडियो दिखाकर चचेरी बहु को ब्लैकमेल किया और फिर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.
पीड़िता शिकारपुरा थाने पहुंचकर पुलिस को अपनी आपबीती बताई. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई. महिला ने वार्ड पार्षद समेत तीन लोगों को आरोपित किया है. पीड़िता ने बताया कि करीब दो माह पहले वह किसी लड़के से वीडियो कॉल से बातचीत करती थी. उस लड़के ने उसके कुछ अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वार्ड पार्षद के हाथ वो वीडियो लग गया, जिसका उसने गलत फायदा उठाया.और जबरन दुष्कर्म किया इसके बाद पुनः 13 मई को दोपहर करीब 12 बजे पति के नहीं रहने पर वार्ड पार्षद घर में घुस गया और डरा धमकाकर संबंध बनाने का प्रयास करने लगा. जिसका पीड़िता ने ऑडियो रिकॉर्ड कर लिया. इसी बीच पार्षद की पुत्री के आ धमकी जिसके बाद पार्षद भाग गया.
थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि पीड़िता के शिकायत पर केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया गया है।
बेतिया से आशीष की रिपोर्ट.