Kaimur -रामगढ़ उपचुनाव को लेकर 13 नवम्बर को मतदान होने वाला है, इस बीच दुर्गावती प्रखण्ड के खडसरा गाँव के लोगों ने इस चुनाव में वोट बहिष्कार की चेतावनी दी है. जबतक रेलवे ट्रैक पर पुल नहीं तो वोट नहीं का नारा लगा रहे हैं.
बता दे कि खडासरा गाँव का बाजार स्कूल रेलवे ट्रैक के उस पार पड़ता है जिससे कोई भी काम पड़ने पर ग्रामीणों को रेलवे ट्रैक पार कर जाना पड़ता है,यही नहीं गांव के स्कूल कॉलेज के लिए छात्रों को जान जोखिम में डाल कर रेलवे ट्रैक को पार करते है।कई बार रेलवे ट्रैक पार करते हुए कई घटना भी घटी है जिसमे मौत भी हो गई है।खडसरा गाँव के ग्रामीणों का मांग वर्षो से है पर कोई सुनवाई नहीं हुई।नेता चुनाव के समय वोट के लिए लंबे चौड़े वादे करते है फिर चुनाव बाद भूल जाते है इसलिए ग्रामीणों ने इसबार मन बना लिया है कि जबतक हमें पुल का आश्वासन पूर्ण रूप से नहीं मिलता हम वोट नहीं देंगे।
बता दे कि खडासरा गाँव के पास पंडित दिन दयाल उपाध्याय गया रेल खण्ड पर दुर्गावती रेलवे स्टेशन के पश्चिम खडसरा गाँव पड़ता है रेलवे ट्रैक पर अंडरपास बना हुआ है, जिससे पार करने के लिए बैठकर क्रॉस करना पड़ता है,बरसात में और ज्यादा परेशानी होती है। रेलवे ट्रैक पार करते हुए एक स्कुली छात्रा की जान चली गई।तब से नाराज ग्रामीणों ने अपनी मांग पूरा करवाने का वोट बहिष्कार का निर्णय लिया।
किसी को कोई भी समान खरीदना होता है तो रेलवे ट्रैक को पार करना पड़ता है।स्कूल कॉलेज के छात्रों को भी रेलवे ट्रैक पार कर स्कूल कॉलेज जाना पड़ता है।परिजनों को डर बना रहता है कि मेरे बेटे बेटी घर लौटेंगे की नहीं।ग्रामीण सत्येंद्र सिंह,दारा सिंह,हैदर अली,छात्र सुनिधि कुमारी,संध्या कुमारी,सन्ना सिंह,शत्रुध्न कुमार का कहना है रेलवे ट्रैक पर पुल बहुत जरूरी है।रोज जान जोखिम में डाल कर आना जाना पड़ता है।कई बार दुर्घटना भी हो चुकी है।
ग्रामीणों के मांग वर्षो पुरानी है.जब लालू यादव रेल मंत्री थे तब से ग्रामीण गुहार लगा रहे है पर सिर्फ आश्वासन मिला।कई बार लोकसभा विधानसभा का चुनाव हुए पर सिर्फ नेता आश्वासन दे कर चले जाते है।वोट बहिष्कार की घोषणा के बाद रेलवे के अधिकारी पहुँच कर सर्वे कर रहे हैं.अब देखना होगा कि ग्रामीणों के रेल ट्रैक पर पुल का सपना कब पूरा होता है।
कैमूर से प्रमोद की रिपोर्ट