बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मिली हार का जख्म ना भारतीय खिलाड़ी और ना ही भारतीय फैंस भूल पा रहे हैं. आखिरी और 5वां टेस्ट मैच सिडनी में खेला गया था. ऐसे में खबर सामने आई कि, सिडनी की पिच टेस्ट फॉर्मेट खेलने के लायक नहीं थी. याद दिला दें कि, आखिरी टेस्ट 3 तीनों से भी कम समय में खत्म हो गया. इसके बाद सिडनी की पिच पर काफी बवाल हुआ. वहीं, इस हार के बाद भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर समेत पूर्व क्रिकेटरों ने कहा कि, सिडनी की पिच टेस्ट फॉर्मेट के लायक नहीं थी.
वहीं, अब आईसीसी ने सिडनी की पिच पर अपनी रिपोर्ट दी है. आईसीसी ने सिडनी पिच को संतोषजनक करार दिया है. दरअसल, अब आईसीसी किसी पिच को 3 तरह से रेटिंग करती है. इसी के तहत आईसीसी ने सिडनी पिच को संतोषजनक कहा है. एक हिंदी वेबसाइट की माने तो, आईसीसी तकरीबन 1 साल से किसी पिच को तीन कैटेगरी में रेटिंग करती है. जिसमें बहुत बढ़िया, संतोषजनक और घटिया शामिल है.
इसके तहत किसी पिच को 6 से 4 रेटिंग तक दिए जाते हैं. बहरहाल अब सिडनी क्रिकेट ग्राउंड की पिच को संतोषजनक कहा है. साथ ही अन्य पिच पर्थ, एडिलेड ओवल, गाबा और मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की पिच को बहुत बढ़िया करार दिया है. बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया को तकरीबन 10 साल बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने में कामयाबी मिली.