पश्चिम चंपारण: पश्चिम चम्पारण जिले के लौरिया थाना क्षेत्र से एक महिला की संदिग्ध मौत का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मठिया गांव में एक महिला की मौत के बाद ससुराल पक्ष द्वारा आनन-फानन में दाह संस्कार किए जाने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और अंतिम संस्कार को रुकवाया। हालांकि, पुलिस के पहुंचने से पहले शव करीब 90 प्रतिशत तक जल चुका था। मृतका की पहचान मठिया गांव वार्ड संख्या-1 निवासी हरिलाल साह की पत्नी गीता देवी (40) के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही लौरिया पुलिस श्मशान घाट पहुंची और फोरेंसिक टीम को बुलाकर बचे हुए अवशेषों की जांच कराई। पुलिस शेष शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें: तेजस्वी के विधानसभा में शराबियों का तांडव, फ़ास्ट फ़ूड दुकान में हंगामा
मृतका के पिता गणेश साह और भाई अशोक साह ने लौरिया थानाध्यक्ष को फोन कर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि ससुराल पक्ष ने उनकी बेटी की हत्या कर साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से जल्दबाजी में दाह संस्कार शुरू कर दिया। आरोप है कि मृतका को लंबे समय से प्रताड़ित किया जा रहा था। बताया जाता है कि गीता देवी की शादी वर्ष 2007 में हुई थी और उनके तीन पुत्रियां व दो पुत्र हैं। सबसे बड़ी बेटी की उम्र लगभग 17 वर्ष है। घटना की जानकारी मिलने पर मायके पक्ष के लोग भी मौके पर पहुंच गए, जिससे गांव में तनाव का माहौल बन गया।
यह भी पढ़ें: सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की मिली है धमकी, प्रशासन ने पलट कारवाई करते हुए.......
मिली जानकारी के अनुसार, मृतका के पति का किसी अन्य महिला से संबंध होने की चर्चा है। इसी कारण गीता देवी पहले मायके में रह रही थी। मृतका के पिता का आरोप है कि बीते वर्ष 5 अप्रैल को पति द्वारा लिखित आश्वासन देने के बाद ही उनकी बेटी को ससुराल भेजा गया था, लेकिन इसके बावजूद उत्पीड़न जारी रहा और अंततः उसकी हत्या कर दी गई। इस मामले में लौरिया थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टया दहेज उत्पीड़न का मामला प्रतीत नहीं होता, लेकिन सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच की जा रही है। फिलहाल परिजनों की ओर से कोई लिखित आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
बेतिया से आशीष कुमार की रिपोर्ट।