भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज खेला जाना है, जिसकी शुरूआत आज यानि कि 8 नवंबर से हो गई है. सीरीज को लेकर तमाम जो जानकारियां आई हैं, उसकी माने तो, सभी मुकाबले अलग-अलग मैदानों पर खेले जाने हैं. पहला मैच डरबन पर तो अगले तीन मुकाबले गेकेबरहा, सेंचुरियन और जोहान्सबर्ग में क्रमश: 10, 13 और 15 नवंबर को खेले जाएंगे. इस सीरीज के लिए दोनों देशों के टीमों का ऐलान हो गया है. सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया को लीड करते हुए नजर आएंगे, वहीं साउथ अफ्रीकी टीम की कप्तानी एडेन मार्करम करेंगे.
वहीं पहले पहले मैच की बात करें तो, दोनों टीमों के बीच पहला टी20 डरबन के किंग्समीड मैदान पर खेला जाएगा. जितने भी भारतीय फैंस हैं, वे सभी मैच को स्पोर्ट्स 18 के विभिन्न चैनलों पर लाइव देख सकते हैं. इसके अलावे मैच का लुत्फ भारतीय फैंस जियो सिनेमा पर बिल्कुल फ्री में उठा सकते हैं.
सभी मैचों की बात करें तो,
8 नवंबर : पहला टी20, डरबन में (भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे)
10 नवंबर : दूसरा टी20, गेकेबरहा में (भारतीय समयानुसार रात 7:30 बजे)
13 नवंबर : तीसरा टी20, सेंचुरियन में (भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे)
15 नवंबर : चौथा टी20, जोहान्सबर्ग में (भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे)