Join Us On WhatsApp

हम टूटी-फूटी-झूठी वादों में नहीं करते हैं भरोसा, तेजस्वी ने PM मोदी से जंगलराज पर पूछा ये सवाल...

हम टूटी-फूटी-झूठी वादों में नहीं करते हैं भरोसा, तेजस्वी ने PM मोदी से जंगलराज पर पूछा ये सवाल...

We do not believe in broken promises.
हम टूटी-फूटी-झूठी वादों में नहीं करते हैं भरोसा, तेजस्वी ने PM मोदी से जंगलराज पर पूछा ये सवाल...- फोटो : Darsh News

पटना: बिहार में महागठबंधन की तरफ से तेजस्वी यादव ने आज से चुनावी अभियान की शुरुआत कर दी है। तेजस्वी यादव शुक्रवार को सहरसा, दरभंगा, मुजफ्फर, समस्तीपुर और वैशाली में 5 जनसभाएं करेंगे। चुनावी रैली में जाते समय तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए बड़ा एलान कर दिया। उन्होंने कहा कि अगर हमारी सरकार बनती है तो फिर राज्य के सभी 14 करोड़ लोग मुख्यमंत्री बनेंगे और चिंता मुक्त जीवन जी सकेंगे। मैं टूटी फूटी और झूठी बातों में भरोसा नहीं करता, हमने जो वादा किया है उसे पूरा करेंगे। हमारी राजनीति झूठ की राजनीति नहीं बल्कि भरोसे की राजनीति है। हमने हर परिवार को एक सरकारी नौकरी देने का वादा किया है जिसे हम 20 महीने में पूरा करेंगे। इसके साथ ही तेजस्वी ने जीविका कर्मियों के सशक्तिकरण की योजना लागू करने की भी बात कही और कहा कि यह एक चुनावी जुमला नहीं बल्कि हमें मौका मिलेगा तो हम करके दिखायेंगे। 

यह भी पढ़ें      -        बिहार में विकास के लिए फिर से चुनिए NDA सरकार, समस्तीपुर में CM नीतीश ने...

तेजस्वी ने कहा कि प्रधानमंत्री कहते हैं कि बिहार में जंगलराज नहीं रहेगा लेकिन बिहार में हर दिन हत्याएं हो रही हैं, गोलीबारी हो रही है और कई घोटाले हुए हैं जिनका जिक्र उन्होंने खुद ही मंच से किया है। उन घोटालों का क्या हुआ अब कोई कुछ बोलता ही नहीं और न ही जांच हो रही है। तेजस्वी ने कहा कि कानून व्यवस्था बिहार में चरमराई हुई है लेकिन इस पर प्रधानमंत्री कुछ नहीं बोलते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को कोई बिहार कि वास्तविक स्थिति बता ही नहीं रहा है। बता दें कि गुरुवार को महागठबंधन की साझा प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस ने तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री और मुकेश सहनी को उप मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित कर दिया है जिसके बाद से महागठबंधन आपस में सब कुछ ठीक है दिखाने की कोशिश में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें      -        महागठबंधन के चुनाव प्रचार में भी दिख रही है कट्टा और दुनाली की झलक, समस्तीपुर में जम कर गरजे PM मोदी ने कहा...


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp