Join Us On WhatsApp

बड़े बेआबरू होकर तेरे कूचे से हम निकले: NDA- महागठबंधन नहीं बल्कि इन इनके साथ पारस करेंगे...

लोकसभा चुनाव के दौरान NDA से अलग हुए पशुपति पारस महागठबंधन में शामिल तो हुए लेकिन यहां भी उन्हें तरजीह नहीं मिली. सीट सह्रिंग पर बातचीत के लिए भी उन्हें नहीं बुलाया गया और न ही मनमुताबिक सीटें दी गई जिसके बाद...

We left your street in disgrace
बड़े बेआबरू होकर तेरे कूचे से हम निकले: पारस ने विधानसभा चुनाव को लेकर लिया बड़ा फैसला...- फोटो : Darsh News

पटना: बड़ी खबर बिहार के सियासी गलियारे से है जहां महागठबंधन में अब टूट शुरू हो गई है। सीटों की संख्या कम मिलने से नाराज पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति पारस अब नाराज हो गए हैं। पशुपति पारस ने पार्टी के आला नेताओं की आपात बैठक बुलाई और अब बड़ा निर्णय लिया है। उन्होंने अब महागठबंधन से अलग होने का निर्णय लिया है और सभी 243 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेंगे। 

बता दें कि पशुपति पारस 2024 लोकसभा चुनाव के बाद ही एक भी सीट नहीं मिलने के कारण NDA से अलग हो गए थे। हालांकि उन्होंने लंबे समय तक अपने आप को NDA का हिस्सा बताया लेकिन भतीजे चिराग के आगे उनकी नहीं चली और वे हाशिये पर चले गए। विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने लालू यादव से मुलाकात की और महागठबंधन में शामिल हो गए। 

यह भी पढ़ें    -   रणक्षेत्र में बदल गया एयरपोर्ट, कांग्रेस नेताओं के बाहर आते ही कार्यकर्ताओं ने खोया आपा और कर दिया...

महागठबंधन में भी उन्हें खास तरजीह नहीं दी गई लेकिन तेजस्वी यादव ने 3 सीट ऑफर जरुर किया जिसके बाद पशुपति पारस नाराज हो गए। दो दिन पहले उन्होंने इस बात की घोषणा की थी कि अगर उनकी पार्टी को सम्मानजनक सीटें नहीं दी जाती है तो फिर वे अपना फैसला ले सकते हैं। महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर अब तक घटक दलों की सहमति नहीं बनने के कारण अंतिम रूप नहीं दिया गया है। अब पशुपति पारस ने महागठबंधन से भी अलग होने का निर्णय लिया है और अब उन्होंने भीम आर्मी तथा जनता कांग्रेस के साथ एक अलग गठबंधन बनाया है। 

जानकारी देते हुए पार्टी के नेता ने बताया कि हमलोग बहुत जल्द एक अलग फ्रंट बनायेंगे। अब तक हमारे पास 24 आवेदन प्राप्त हुए हैं। हमलोगों ने उसका स्क्रूटनी कर लिया है और आज देर रात से सिंबल वितरण भी शुरू कर देंगे।

यह भी पढ़ें    -   चिराग की पार्टी LJPR ने जारी की 14 उम्मीदवारों की सूची, प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी और हुलास पांडेय को भी मिला टिकट...


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp