Join Us On WhatsApp

हम बिहार को देश नहीं दुनिया का..., राहुल गांधी ने सकरा में किया चुनावी शंखनाद...

हम बिहार को देश नहीं दुनिया का..., राहुल गांधी ने सकरा में किया चुनावी शंखनाद...

We want Bihar to be not just a country but the world's..
हम बिहार को देश नहीं दुनिया का..., राहुल गांधी ने सकरा में किया चुनावी शंखनाद...- फोटो : Darsh News

मुजफ्फरपुर: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में महज 8 दिन बचे हैं और अब दो महीने बाद लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी बिहार पहुंचे हैं। राहुल गांधी तेजस्वी यादव के साथ मुजफ्फरपुर के सकरा पहुंचे जहां उन्होंने तेजस्वी यादव के साथ एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान तेजस्वी यादव और राहुल गांधी ने NDA पर जम कर हमला किया। जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आपलोग बारिश में खड़े हैं, इसके लिए आपको मैं धन्यवाद देता हूं। हिंदुस्तान में जिस प्रदेश में जाता हूं, वहां बिहार के युवा मिलते हैं। मैं आपसे पूछना चाहता हूं, आपने दिल्ली बनाई, बंगलौर की सड़कें बनाई, गुजरात में खून पसीना बहाया, मुंबई को मदद दी, विदेश में दुबई आपकी मेहनत से बना है। जब आप अलग अलग प्रदेश और शहरों को बना सकते हो तो फिर बिहार में क्यों नहीं कर पा रहे हो।

कुछ दिन पहले बिहार के 15 युवाओं से मिला और बातचीत की। सारे के सारे कह रहे थे, हमें बिहार में रोजगार नहीं मिल सकता। बिहार में बिहारियों का भविष्य नहीं है, और यह आपकी सच्चाई है। यहां 20 साल से नीतीश जी सरकार चला रहे हैं, अपने आप को अति पिछड़ा कहते हैं लेकिन बिहार में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार के लिए क्या किया है। अदानी को 1-2 रूपये में जमीन मिल जाये लेकिन आपको रोजगार नहीं मिले, ऐसा बिहार नहीं चाहिए बल्कि वह बिहार चाहिए जहाँ स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार हो, भविष्य दिखाई दे, दुसरे प्रदेश से लोग बिहार में आ कर काम करना चाहें। महागठबंधन के हमारे नेता एकसाथ खड़े हैं क्योंकि हम एक बार फिर बिहार को सबसे आगे ले जाना चाहते हैं। 

राहुल गांधी ने कहा कि वोट चोरी के खिलाफ हमने यहां यात्रा की। 20 दिन बिहार में रहे, शहर, गांव गाँव घुमे और आपकी उर्जा हमने देखी, आप किसी से कम नहीं हैं। यह प्रदेश सबसे आगे जा सकता है। तेजस्वी जी ने कहा कि नीतीश जी के चेहरे का प्रयोग हो रहा है, रिमोट कंट्रोल BJP के हाथ में है। अति पिछड़ों की आवाज उधर सुनाई नहीं देती है, 3-4 लोग कंट्रोल करते हैं और उनको सामाजिक न्याय से कोई लेना देना नहीं है। मैंने लोकसभा में प्रधानमंत्री के सामने कहा कि जातिय गणना करवाइए, उन्होंने कुछ नहीं कहा। अप जहाँ भी देखो शिक्षा, स्वास्थ्य, अधिकारी को देखो, भाजपा सामजिक न्याय के खिलाफ है। यहां छात्र पढाई करते हैं, लाखों रूपये लगाते हैं यहां बिना पैसे शिक्षा नहीं मिलती है और पैसा खर्च करने के बाद भी अंत में पेपर लीक हो जाता है। चुने लोगों को पहले ही पेपर मिल जाता है। आप किसी भी राज्य के लोगों से पूछ लीजिये लोग कहते हैं बिहार में शिक्षा, स्वास्थ्य सही नहीं मिल सकता है।

यह भी पढ़ें    -   तेजस्वी टूटी-फूटी-झूठी बात नहीं बोलता, सकरा में हुंकार भरते हुए कहा 'हम बनायेंगे नया बिहार'

राहुल गांधी ने कहा कि मोदी जी ने नोटबंदी और जीएसटी लागू कर बिहार के छोटे उद्योगों को बंद कर दिया। हम चाहते हैं कि आपके हाथ में जो मोबाइल हो उस के पीछे मेड इन चाइना नहीं बल्कि मेड इन बिहार होना चाहिए। आप जो कुछ भी उपयोग करते हैं सब बिहार में बने और बिहार के लोगों को उसमें रोजगार मिले। आपका इतिहास है, सबसे बेहतर शिक्षा, नालंदा में मिलती थी। यहां पर्यटन का असीमित संसाधन है, पूरी दुनिया से लोग यहां आ सकते हैं मगर नहीं, व्यवस्था ही नहीं है। यहां न पर्यटन को बढ़ावा दिया जायेगा न किसानों को मदद की जाएगी न कुछ, बस कुछ उद्योगपतियों को मदद की जाएगी। दो हिंदुस्तान बन रहे हैं, जिसमें आपका हमारा है और दूसरा अंबानी जैसे उद्योगपतियों का है। 

दिल्ली में नरेंद्र मोदी जी को छठ का ड्रामा करना था तो गंदे पानी वाले यमुना के बगल में एक तालाब बनाया गया जहाँ पाइप से पानी पहुँचाया गया। जब पूरी दुनिया को पता चल गया तो मोदी जी कहते हैं हम नहीं जायेंगे। मोदी जी कहते हैं कि हमने कम दाम में डाटा दे दिया लेकिन ये बताइए कंपनी किसे दी। पैसा बिहार का नहीं जियो का मालिक बना रहा है। फायदा आपने उसे दिया और बिहार के युवा को झूठ कह रहे हैं। आप यह क्यों नहीं कहते कि मुंबई में लाखों करोड़ों की जमीन अदानी को दे दी, एक रूपये के लिए अदानी को बिहार में जमीन दे दी। वह यह नहीं कहते कि कांग्रेस ने जमीन अधिग्रहण बिल लाया था और मोदी जी ने उसे खत्म कर दिया। 

यह भी पढ़ें    -   जैसा नाम वैसा काम, नाम लिए बगैर योगी ने ओसामा पर साधा निशाना, राजद को लेकर तो उन्होंने कह दिया...

राहुल गांधी ने कहा कि वे छठ में गए लेकिन वह ड्रामा था। उन्हें छठ से मतलब नहीं है बल्कि उन्हें वोट से मतलब है और वह वोट के लिए कुछ भी करेंगे। आप कहोगे हम वोट देंगे स्टेज पर डांस करो तो वह कर लेंगे। आपको वोट के लिए जो भी करवाना है, करवा सकते हो लेकिन फिर भी ये वोट चोरी करते हैं। हरियाणा में इन्होने चुनाव चोरी किया और बिहार में भी पूरी कोशिश करेंगे कि यहां के आवाज की सरकार नहीं बने। बिहार के युवाओं को पूरा दम लगा कर महागठबंधन के लिए वोट डालना है।मैं आपसे कह रहा हूं, महागठबंधन की गारंटी है कि हर वर्ग और हर जाति की सरकार हम बनायेंगे। बिहार में हरेक व्यक्ति की सरकार बनेगी। शिक्षा पर हम फोकस करेंगे और कोशिश होगी कि 5 साल के अंदर हिंदुस्तान की सबसे अच्छा विश्वविद्यालय बिहार में दें।

नालंदा विश्वविद्यालय पहले अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय था, पूरी दुनिया से लोग पढने आते थे। जब हमारी सरकार थी तो हमने कोशिश की थी कि फिर से वही नालंदा बनायें, कि बिहार को सिर्फ हिंदुस्तान से नहीं दुनिया से जोड़ें। आपके लोग दुबई, मोरिशस समेत कई देशों में हैं उसको बस सही तरीके से जोड़ना है। बिहार को हिंदुस्तान का नहीं, दुनिया का केंद्र बनाना है। समय लगेगा मगर विजन हमारा यही है कि एक ऐसा दिन आये कि अमेरिका का युवा कहे मैं नालंदा विश्वविद्यालय में पढना चाहता हूँ।

यह भी पढ़ें    -   तेजस्वी का नाम सुनते ही भड़क उठे तेज प्रताप, कहा 'हम जहां भी जाते हैं...


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp