पटना: पूरा देश और दुनिया अब क्रिसमस और नव वर्ष मनाने की तैयारी में जुटा हुआ है। इसी कड़ी में क्रिसमस और नये वर्ष के अवसर पर राजधानी पटना में भी भारी संख्या में लोग पिकनिक मनाने निकलते हैं जिसकी तैयारी में जिला प्रशासन पहले से लगी हुई है। जिला प्रशासन क्रिसमस और नये वर्ष के अवसर पर भीड़ लगने वाली जगहों पर सुरक्षा के साथ ही हर तरह से प्रशासनिक तैयारियां कर रहा है।
इसी कड़ी में राजधानी में क्रिसमस और नए वर्ष के अवसर पर गंगा नदी में नाव के परिचालन पर रोक लगा दी गई है। इस मामले में पटना सदर के SDO गौरव कुमार ने सख्त निर्देश जारी किया है। उन्होंने अपने निर्देश में साफ साफ शब्दों में कहा है कि क्रिसमस और नव वर्ष के अवसर पर भारी संख्या में लोग नाव के सहारे पिकनिक मनाने के लिए गंगा नदी के दूसरी तरफ जाते हैं। इस दौरान नाव परिचालन में कई तरह से अनियमितताएं बरती जाती है।
SDO गौरव कुमार ने कहा कि इस अवसर पर लोग प्रचार प्रसार के बहाने अवैध रूप से नावों का परिचालन करते हैं और नाव की क्षमता से अधिक लोगों को बैठा लेते हैं। इस तरह से ओवरलोडिंग और बेतरतीब तरीके से नाव के परिचालन से किसी बड़ी दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। इसलिए पहले की घटनाओं को देखते हुए और बेतरतीब नाव परिचालन से दुर्घटना होने की आशंकाओं को देखते हुए क्रिसमस के अवसर पर 25 दिसम्बर की सुबह से शाम तक गंगा नदी में बिना अनुमति के नाव कर परिचालन बंद रहेगा। इसके साथ ही नव वर्ष के अवसर पर 31 दिसम्बर से लेकर 1 जनवरी की शाम तक भी गंगा नदी में नावों के परिचालन पर प्रतिबन्ध रहेगा।
इस प्रतिबंधित समय में गंगा नदी में नावों का परिचालन करने वाले लोगों के विरुद्ध उचित क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि इससे पहले क्रिसमस और नए वर्ष के अवसर पर नाव से गंगा नदी के दूसरी तरफ पिकनिक मनाने के लिए जाने के दौरान कई बार हादसे हो चुके हैं। इस वजह से इस वर्ष पटना जिला प्रशासन ने एहतियातन दोनों ही अवसर पर गंगा नदी में नाव के परिचालन पर ही रोक लगा दी है।
यह भी पढ़ें - BJP के नए बॉस इस दिन आयेंगे पटना, करेंगे रोड शो फिर पार्टी नेता करेंगे उनका अभिनंदन..., प्रदेश अध्यक्ष ने बताया...