Delhi :- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज संसद भवन में केंद्रीय बजट पेश करने वाली है. बजट पेश करने से पहले उन्होंने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की और उन्हें बजट की कॉफी सौपी.
इसके बाद केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद भवन पहुंचीं. वह थोड़ी देर में सदन में केंद्रीय बजट पेश करेंगी. राष्ट्रपति से मिलने के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मिथिला कला की साड़ी पहनी हैं.मिली जानकारी के अनुसार मधुबनी कला और पद्म पुरस्कार विजेता दुलारी देवी के कौशल को श्रद्धांजलि देने के लिए वित्त मंत्री ने इस सारी को पहना है.दुलारी देवी 2021 की पद्म श्री पुरस्कार विजेता हैं.
केंद्रीय वित्त मंत्री की यह लगातार आठवीं बजट है. इस बजट से पूरे देश भर की निगाहें लगी हुई है क्योंकि मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल किया प्रथम बजट है.