Join Us On WhatsApp

Weather Update: बिहार में मौसम का तांडव जारी, इन 25 जिलों में आज बारिश का कहर...

Weather Update Today : बिहार के अधिकांश जिलों में बारिश हो रही है। वहीं बिहार के दक्षिणी हिस्सों में मानसून ज्यादा मेहरबान है। पटना और गया जैसे शहरों में सामान्य से अधिक बारिश हुई है।

Weather Update: Bihar mein mausam ka tandav jaari, in 25 zil
25 जिलों में आज बारिश का कहर- फोटो : Google Image

Patna : बिहार के कई जिलों में बारिश का दौर लगातार जारी है। वहीं, उत्तर बिहार की बात करे तो दक्षिणी भागों में मानसून काफी मेहरबान है। बता दें कि, राजधानी पटना सहित, गया, नवादा समेत अन्य जिलों में मानसून सीजन के दौरान सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की गई  है।


बारिश के मौसम के दौरान राजधानी में सामान्य से 9 प्रतिशत अधिक 706.6 मिमी बारिश दर्ज किया गया है। जबकि, बिहार के गयाजी जिले में सामान्य से 25 प्रतिशत अधिक 779.8 मिमी बारिश दर्ज की गई है। मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, अभी मानसून खत्म होने में समय है।


वहीं, जिस प्रकार से मानसून का प्रभाव बना हुआ है आशंका जताई जा रही है कि, बीते साल की तुलना में इस बार सामान्य से अधिक बारिश की संभावना बना हुआ है। 



बारिश का असर, बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बने होने के साथ मानसून द्रोणिका राजस्थान राज्य के बीकानेर, जयपुर और उत्तरप्रदेश के आगरा, प्रयागराज और झारखंड के डाल्टनगंज, जमशेदपुर, दीघा से होते हुए दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी से गुजर रही है। इनके प्रभाव से प्रदेश के 25 जिलों में बादलों के साथ कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन, वज्रपात के साथ कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना है।


आगर, सोमवार को देखा जाए तो राजधानी पटना सहित आसपास के इलाकों में बादलों की आवाजाही बने होने के साथ बारिश से मौसम सामान्य बना रहा। बीते 24 घंटों के दौरान राजधानी में 37.9 मिमी बारिश दर्ज की गई है।


राजधानी पटना जिले के अलग-अलग भागों के नौबतपुर में 60 मिमी, दानापुर में 49.4 मिमी, फुलवारीशरीफ में 42.4 मिमी, मसौढ़ी में 32.8 एवं मनेर में 33.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई, जबकि, गयाजी के खिजरसराय में 69.4 मिमी सर्वाधिक वर्षा दर्ज किया गया है।




बता दें कि, सारण जिले के छपरा में 53.4 मिमी, भोजपुर के शाहपुर में 51.2 मिमी, भोजपुर के बिहिया में 46.4 मिमी, गयाजी के इमामगंज में 43.6 मिमी, भोजपुर के पीरो में 43.2 मिमी, जगदीशपुर में 42.4 मिमी, चरपोखरी में 41.6 मिमी, सिवान के सिसवन में 41 मिमी बारिश हुई है।


भोजपुर के कोइलवर में 40.4 मिमी, गयाजी के शेरघाटी में 40 मिमी, नवादा के हिसुआ में 35.2 मिमी, गयाजी के बांके बाजार में 35.2 मिमी, फारबिसगंज में 34.6 मिमी , बक्सर के चौसा में 34.6 मिमी , बिहटा में 33.8 मिमी, औरंगाबाद के कुटुंबा में 33.6 मिमी बारिश हुई।



ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : 

Mountain Man : राहुल गांधी से घर पाकर गदगद हैं माउंटेन मैन दशरथ मांझी के पुत्र, अब विधायक बनने की है चाहत... https://darsh.news/news/mountain-man-rahul-gandhi-se-ghar-paakar-gadgad-hain-mountain-man-dashrath-majhi-ke-putr-ab-vidhayak-banne-ki-hai-chaahat-271865

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp