Daesh NewsDarshAd

बिहार में ठंड को लेकर मौसम विभाग का अलर्ट, रहें सतर्क..

News Image

Patna :- देश की राजधानी दिल्ली में आज अहले सुबह से ही घने कोहरे का असर दिख रहा है तो बिहार में भी ठंड एक बार फिर से बढ़ती हुई महसूस हो रही है. यह ठंड अगले कुछ दिनों में और लोगों को सताएगी, इसलिए आम लोगों को ठंड से बचाव को लेकर अलर्ट रहने की जरूरत है. अलाव के साथ ही गर्म कपड़ों का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करने की जरूरत है.
मिली जानकारी के अनुसार पटना मौसम विभाग ने एकबार फिर अलर्ट जारी किया है।17 जिलों में घने कोहरे का भी अलर्ट जारी किया है।इसके के मुताबिक आज पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, बक्सर, भभुआ, रोहतास, औरंगाबाद, भोजपुर, मुजफ्फरपुर, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर और वैशाली में घना कोहरा का असर होगा. और इस अलर्ट के अनुसार आज कई इलाकों में सुबह से ही घना कोहरा छाया हुआ है. मौसम विभाग ने 18 जनवरी से ठंड में बढ़ोतरी का अनुमान लगाया है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image