पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 6 नवम्बर को होना है और इसके लिए चुनाव प्रचार 4 नवम्बर तक ही चलेगा लेकिन पिछले तीन दिनों से मोंथा साइक्लोन ने बिहार में चुनाव प्रचार पर ब्रेक लगा दिया है। बिहार में हो रही लगातार बारिश और खराब मौसम की वजह से नेताओं के हेलिकॉप्टर उड़ान नहीं भर पा रहे हैं और इस वजह से चुनाव प्रचार में आये नेताओं को फोन पर जनसभा को संबोधित करना पड़ रहा है। शुक्रवार को खराब मौसम की वजह से 23 चुनावी सभाएं रद्द की गई जिसमें NDA और महागठबंधन के नेताओं की रैली शामिल हैं। हालांकि इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हेलिकॉप्टर नहीं उड़ पाने की स्थिति में सड़क मार्ग से निकल गए। वह समस्तीपुर, दरभंगा और मधुबनी के कई विधानसभाओं में गए और वहां लोगों से मुलाकात करते हुए रोड शो भी किया।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस दौरान लोगों से NDA के पक्ष में वोट देने की अपील की। ऐसी ही स्थिति शनिवार को भी रही। खराब मौसम की वजह से कई जनसभाएं रद्द करनी पड़ी। गृह मंत्री अमित शाह चुनाव प्रचार के लिए पटना तो पहुंच गए लेकिन वे हेलिकॉप्टर नहीं उड़ पाने की वजह से अपनी रैली में नहीं पहुंच पाए। ऐसे में उन्होंने वीडियो कॉल के जरिये जनसभा को संबोधित किया। वहीं दूसरी तरफ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी फोन कॉल पर जनसभा को संबोधित किया।
यह भी पढ़ें - चुनाव आयोग मर गया क्या? नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भड़के करने लगे सवाल...
शुक्रवार और शनिवार को खराब मौसम की वजह से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी समेत कई नेताओं की रैली रद्द करनी पड़ी। बता दें कि खराब मौसम और लगातार बारिश चुनावी प्रचार पर ही नहीं बल्कि किसानों के फसल पर भी काफी बुरा प्रभाव डाल रहा है। किसानों की फसलें बेमौसम बारिश की वजह से बर्बाद हो रही है जिससे किसानों में दुःख का माहौल है। वहीं मौसम विभाग की मानें तो बिहार में अभी अगले दो दिनों तक मौसम खराब रहने वाली है।
यह भी पढ़ें - इसलिए CM नीतीश ने नहीं पढ़ा घोषणा पत्र..., कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने NDA के संकल्प पत्र पर...