Daesh NewsDarshAd

JCB से फूल बरसा कर हुआ स्वागत, इस बार नीतीश की यात्रा पर संभल कर बोले लालू यादव.

News Image

Desk- विरोधी नेता चाहे जितना भी तंज कसे, पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का क्रेज अभी भी कायम है, रोहतास में आज एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे लालू यादव का जेसीबी से फूल बरसाकर स्वागत किया गया.

 मिली जानकारी के अनुसार आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) रविवार को रोहतास के दावथ प्रखंड स्थित बभनौल अड्डा पहुंचे. यहां वह एक पारिवारिक समारोह में भाग लेने के लिए आए थे, उनके साथ बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी भी थे.लालू यादव के आगमन की सूचना मिलते ही राजद कार्यकर्ता और उनके चाहने वाले की भीड़ लग गई. राजद कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया वहीं परिवार की ओर से उन पर जेसीबी से फूलों की बरिश की गई. इस मौके बक्सर के आरजेडी सांसद सुधाकर सिंह, दिनारा के विधायक विजय मंडल, सासाराम के विधायक राजेश कुमार गुप्ता, करगहर के कांग्रेस विधायक संतोष मिश्रा और जगदीशपुर के विधायक भी लालू प्रसाद यादव की अगवानी करते नजर आए.

 मीडिया से बातचीत में उन्होंने सीएम नीतीश कुमार की यात्रा पर इस बार संभल कर बोला. लाल यादव ने कहा कि  उन्हें यात्रा पर निकलने दीजिए. वह इसी तरह यात्रा पर निकलते रहते हैं, इसका कोई खास मायने नहीं है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image