Daesh NewsDarshAd

पश्चिम चंपारण के डीएम ने परिवहन विभाग के दो दलालों को पकड़ा, मचा हड़कंप..

News Image

Bettiah:- पश्चिम चम्पारण के जिला पदाधिकारी ने परिवहन विभाग के सक्रिय दो दलाली को किया गिरफ्तार कराया है । जिला पदाधिकारी को लगातार परिवहन कार्यालय मे दलालो की सक्रियता की शिकायते मिल रही थी । इन्हीं सूचनाओं के आधार पर जिला पदाधिकारी ने अपनी टीम के साथ अचानक आईटीआई मैदान मे छापेमारी की जहां गाड़ियों की फिटनेस जांच की जा रही थी,जैसे ही प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची, ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन फिटनेस प्रमाणपत्र दिलाने वाले दलाल इधर-उधर भागने लगे। पुलिस की मुस्तैदी से दो प्रमुख लोगों को मौके पर ही दबोच लिया गया। गिरफ्तार दलाल की पहचान राजू कुमार सिंंह रामगढवा पूर्वी चंपारण निवासी और राजीव कुमार मिश्रा बेतिया निवासी के रूप में हुई है।

 इनके पास से बेतिया MVI (मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर) अनुज कुमार का सरकारी मोबाइल फोन , चार अन्य मोबाइल फोन ,वाहन फिटनेस के ढेरों कागजात और एक बोलेरो और एक बाइक बरामद किए गए हैं। इस मामले मे डीटीओ अरूण प्रकाश मिश्रा ने बेतिया मुफस्सिल थाना मे प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है । प्रशासन अब इस पूरे रैकेट की गहराई से जांच करेगा ताकि इस नेटवर्क मे शामिल अन्य लोगो को भी पकडा जा सके ।
सूत्रों के मुताबिक बेतिया डीटीओ कार्यालय मे दलाली के बढते प्रभाव की शिकायते लगातार जिला पदाधिकारी के पास आ रही थी । आम जनता को हर छोटे-बड़े काम के लिए पैसे खर्च करने पड़ रहे थे। डीएम दिनेश कुमार राय ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुये मौके पर छापेमारी करने का फैसला किया था.
बेतिया से आशीष की रिपोर्ट 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image