Bettiah - पश्चिम चम्पारण पुलिस ने नशा कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. डेढ करोड़ के चरस के साथ महिला समेत दो तस्करों को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार महिला तस्कर से पूछताछ के आधार पर तस्करी के सिंडिकेट को पुलिस खंगालने में पुलिस जुटी है.
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने गुप्त सूचना पर सिरिसिया थाना क्षेत्रों से 2.538 किलो चरस के साथ एक महिला तस्कर सेनायरा खातून चनपटिया निवासी व एक पुरुष तस्कर दिलीप कुमार नौतन निवासी को गिरफ्तार की है। जब्त चरस का अंतंर्राष्ट्रीय कीमत लगभग डेढ करोड बताया गया है ।
बेतिया से आशीष की रिपोर्ट