Bettiah -- पश्चिम चम्पारण पुलिस ने बड़ी मात्रा में विदेशी शराब जप्त की है. जिले की नौतन थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शिवराजपुर गांव में छापेमारी कर स्वीफ्ट कार पर लदे सत्रह पेंटी कुल 146.88 लीटर विदेशी एटपीएम शराब को जब्त किया है।
वहीं धंधेबाज पूर्वी नौतन पंचायत के वार्ड संख्या सोलह के वार्ड सदस्य रंजन यादव पुलिस को चकमा देकर अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा।थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि युपी से भारी मात्रा में शराब की खेप गंडक नदी के रास्ते लाकर शिवराजपुर गांव में एक कार पर लोड किया जा रहा है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक टीम का गठन कर पुलिस शिवराजपुर गांव पहुंची।तथा धंधेबाज को पकड़ने के फिराक में जुट गए। शराब धंधेबाज स्विफ्ट कार पर शराब की खेप लेकर जा रही थी,शिवराजपुर दियारा क्षेत्र के चंपारण तटबंध पर पुलिस की गाड़ी खड़ी थी। पुलिस की गाड़ी को देख धंधेबाज वार्ड सदस्य कार पर लदी शराब को छोड़र गन्ने के खेत में कुद कर फरार हो गया। पुलिस द्वारा कार की तलाशी के दौरान कार से 17 पेटी शराब जिसकी कुल मात्रा 146.88 लिटर बरामद हुई। थानाध्यक्ष ने कहा कि कार व शराब को जब्त कर कांड अंकित कर पुलिस फरार धंधेबाज वार्ड सदस्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।
बेतिया से आशीष की रिपोर्ट