Bettiah : प•चम्पारण के रामनगर से खबर हैं, जहां पुलिस की 112 वाहन को रस्सी से खींच कर थाना लाना पड़ा। पूरी घटना शाम की हैं। जब एक केस की जांच करने पहुंची 112 की पुलिस वाहन अचानक से खराब हो गई , जिसे दूसरी 112 की गाड़ी रस्सी से खींच कर उसे लगभग 2 किलोमीटर से ज्यादा खींच कर लाया जा रहा था। 112 की पुलिस को सुचना मिली थी की नरैनापुर में मारपिट की घटना घटी हैं। जिसकी जांच करने पुलिस पहुंची हुई थी। लेकिन, इस बीच गाड़ी खराब हो गई और उसे रस्सी के सहारे खींच कर थाना लाया गया। क्या इस तरह की गाडी के सहारे प•चम्पारण की पुलिस आम जनता को सुरक्षा कर पाएगी? यह सवालिया निशान है।
बेतिया से आशिष कुमार की रिपोर्ट