बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी इन दिनों चर्चे में है और क्रिकेट फैंस लगातार बेसब्री से मैच के शुरूआत होने का इंतजार कर रहे हैं. इस बीच बयानबाजी का दौर बड़े ही तेजी से चल रहा है. इस सीरीज की कप्तानी जसप्रीत बुमराह करने वाले हैं. इसी क्रम में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जसप्रीत बुमराह मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए. जहां उन्होंने पत्रकारों के कई सवाल का जवाब दिया. जसप्रीत बुमराह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट कोहली को लेकर अहम बात की. इसके अलावा बुमराह ने कहा कि, टीम सीरीज के लिए तैयार है.
वहीं, प्रेस कॉन्फ्रेंस में तैयारी को लेकर बुमराह ने कहा कि, "हम तैयार हैं. हम पहले आए और वाका में ट्रेनिंग की. जब हम पहली बार यहां आए थे तो हमने अच्छा प्रदर्शन किया था इसलिए जिम्मेदारी युवाओं पर भी है." इसके आगे बुमराह ने इन दिनों खराब फॉर्म से गुजर रहे विराट कोहली को लेकर बात की. बुमराह ने कहा, "मुझे विराट कोहली को कोई इनपुट देने की जरूरत नहीं है. मैंने अपना डेब्यू उनकी कप्तानी में किया. एक सीरीज ऊपर नीचे हो सकती है, लेकिन वह कॉन्फिडेंट हैं."
फिर बुमराह ने कप्तानी को लेकर कहा कि, "जब मैं यहां आया था, तो कोच और मैनेजमेंट ने मुझे साफ कर दिया था कि मैं टीम लीड करूंगा. मैं उस जिम्मेदारी के लिए उत्साहित हूं. मैंने पहले भी ऐसा किया है और उस मोमेंट की तरफ देख रहा हूं." बता दें कि, बुमराह ने पर्थ में खेले जाने वाले पहले टेस्ट की प्लेइंग इलेवन को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा कि, "हमने अपनी प्लेइंग इलेवन फाइनल कर ली है और आपको कल सुबह मैच की शुरुआत से पहले पता चल जाएगी.