Daesh NewsDarshAd

ICC को लेकर क्या है चेयरमैन की तैयारी ? सोशल मीडिया के जरिये रखी बात

News Image

आखिरकार जय शाह के रूप में 1 दिसंबर को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल को नया चेयरमैन मिल गया है. वहीं, चेयरमैन की कुर्सी संभालते के साथ जय शाह ने एक के बाद एक ताबड़तोड़ 5 पोस्ट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिये किया और ICC को लेकर उनकी क्या कुछ प्लानिंग है, उसके बारे में बताया,  

जय शाह ने एक्स पर लगातार पांच ट्वीट कर अपनी प्राथमिकताएं और विजन साझा किए. पहले ट्वीट में उन्होंने अपनी भावनाओं के बारे में बताया. जय शाह ने कहा कि, "आज आईसीसी चेयर का पद संभालना मेरे लिए गर्व की बात है. क्रिकेट एक ऐसा खेल है जो दुनियाभर में लाखों लोगों को जोड़ता है, और यह मेरे लिए बड़ी जिम्मेदारी और अवसर का क्षण है." दूसरे ट्वीट में जय शाह ने क्रिकेट के बदलते दौर का जिक्र करते हुए कहा, "क्रिकेट एक बदलाव के दौर में प्रवेश कर रहा है, और मैं आईसीसी टीम और सदस्य देशों के साथ मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध हूं, ताकि खेल का वैश्विक विस्तार हो और इसके विकास के नए रास्ते खुले."

तो वहीं तीसरे ट्वीट में जय शाह ने क्रिकेट को अधिक लोकप्रिय बनाने के प्रयासों पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि, "मेरी सोच है कि जमीनी स्तर की पहलों से लेकर बड़े इवेंट्स तक, क्रिकेट को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाया जाए और इसे इस तरह विकसित किया जाए कि यह दुनियाभर के फैंस की उम्मीदों पर खरा उतरे." चौथे ट्वीट में कहा कि, "टेस्ट क्रिकेट खेल का शिखर है, और मैं इसकी प्रतिष्ठा को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हूं, साथ ही इसे फैंस के लिए और भी आकर्षक बनाने की दिशा में काम करूंगा. इसी तरह, महिला क्रिकेट हमारी विकास रणनीति का अहम हिस्सा रहेगा, जिससे खेल को नए आयामों तक ले जाया जा सके."

इसके अलावे पांचवे और अंतिम पोस्ट को शेयर करते हुए कहा कि, "मैं सभी सदस्य बोर्ड्स का उनके विश्वास और समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं. हम मिलकर क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक ले जाने, नई पीढ़ी को प्रेरित करने और इस महान खेल के माध्यम से समुदायों को जोड़ने का प्रयास करेंगे." बता दें कि, जय शाह 2019 से 2024 तक BCCI सचिव के रूप में काम कर चुके हैं. गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन में रहते हुए उन्होंने अहमदाबाद में दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बनवाने में अहम भूमिका निभाई.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image