जहानाबाद: बिहार में एक तरफ सभी दल अधिक से अधिक सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ने की कवायद में जुटी है तो दूसरी तरफ महागठबंधन में अब कार्यकर्ता ही विरोध प्रदर्शन पर उतर आये हैं। सीटिंग विधायकों के विरूद्ध लोग प्रदर्शन करते हुए पार्टी नेतृत्व से उम्मीदवार बदलने की मांग कर रहे हैं। राजधानी पटना के मसौढ़ी और जहानाबाद विधानसभा के बाद अब घोषी में भी लोगों ने उम्मीदवार बदलने की मांग पार्टी नेतृत्व से कर दी। बुधवार को भाकपा माले के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य स्थानीय विधायक रामबली सिंह के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित करने के लिए जहानाबाद के घोसी पहुंचे थे जहां लोगों ने विधायक का जम कर विरोध किया। लोगों ने हाथों में बैनर पोस्टर लेकर नारे भी लगाये। लोगों का कहना था कि स्थानीय विधायक रामबली सिंह यादव यहां के लिए बाहरी हैं और उन्होंने पिछले 5 वर्षों में क्षेत्र में विकास कोई ठोस काम नहीं किया। वे हमेशा ही भ्रष्टाचार में लिप्त रहे हैं। लोगों ने दीपंकर भट्टाचार्य समेत तेजस्वी यादव से उम्मीदवार बदलने जू मांग की।
यह भी पढ़ें - तेजस्वी की सरकार बनाने के दावों के बीच बढ़ता जा रहा सीटिंग विधायकों का विरोध, मसौढ़ी MLA के बाद अब...
इस दौरान कार्यकर्ता लगातार तेजस्वी यादव जिंदाबाद के नारे भी लगा रहे थे। बता दें कि जनसभा के दौरान स्थानीय विधायक रामबली सिंह यादव ने अपने 5 वर्षों के काम का लेखा जोखा भी प्रस्तुत किया और कहा कि पिछले 5 वर्षों में उन्हें 16 करोड़ रूपये का फंड राज्य सरकार की तरफ से दी गई जिसका उन्होंने पूरा सदुपयोग किया है और आज अपना रिपोर्ट कार्ड भी पेश किया है। बता दें कि जहानाबाद जिले के तीनों विधानसभा सीट पर महागठबंधन का कब्ज़ा है और सभी जगहों पर कार्यकर्ता ही अपने विधायक से नाराज दिख रहे हैं। बुधवार को जहानाबाद विधायक सुदय यादव के विरोध में कार्यकर्ता राजधानी पटना पहुंचे और उन्होंने तेजस्वी यादव के समक्ष उम्मीदवार बदलने की मांग को लेकर नारे भी लगाये। इसके साथ ही मंगलवार को भी मसौढ़ी की राजद विधायक रेखा पासवान के विरोध में लोगों ने राबड़ी आवास में जा कर विरोध प्रदर्शन किया।
यह भी पढ़ें - पूर्व आईपीएस शिवदीप लांडे की पार्टी को नहीं मिला निबंधन, लाइव आ कर बताया 'अब ऐसे लड़ेंगे चुनाव...'