Daesh NewsDarshAd

गोल्डेन बॉय नीरज चोपड़ा की पत्नी हिमानी की क्या है क्वालीफिकेशन ? एथलीट फैमिली से हैं जुड़ी

News Image

17 जनवरी 2025 को गोल्डेन बॉय नीरज चोपड़ा ने अपने फैंस को एक बड़ा तोहफा दिया. यूं कहें तो, इस तोहफे को देखने के बाद कहीं ना कहीं फैंस शॉक्ड भी हैं. दरअसल, भारत के लिए टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा 17 जनवरी को हिमानी मोर के साथ शादी के बंधन में बंध गए. इस शादी में दोनों तरफ के परिवार और करीबी दोस्त ही शामिल थे. वहीं, इस शादी के बाद नीरज चोपड़ा की दुल्हनिया हिमानी को लेकर चर्चा काफी जोर-शोर से हो रही है. हर कोई यह जानना चाह रहा कि, आखिर उनकी पत्नी कौन, कहां की और किस परिवार से ताल्लुक रखती हैं ?

जानकारी के मुताबिक, नीरज चोपड़ा की वाइफ हिमानी मोर सोनीपत की रहने वाली हैं. नीरज चोपड़ा के चाचा भीम ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि, उनके भतीजे की शादी देश में ही हुआ और दोनों हनीमून के लिए रवाना हो गए हैं. नीरज चोपड़ा की वाइफ हिमानी मोर मौजूदा समय में अमेरिका में अपनी पढ़ाई कर रही हैं. हिमानी अमेरिका की न्यू हैंपशर के फ्रैंकलिन पियर्स यूनिवर्सिटी से स्पोर्ट्स मैनेजमेंट की स्टूडेंट हैं. दरअसल, वह नीरज चोपड़ा की ही तरह एक एथलीट फैमिली से आती हैं. उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई-लिखाई लिटिल एंजल स्कूल से की है. इसके बाद हिमानी ने अपना ग्रेजुएशन दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रसिद्ध मिरांडा हाउस कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस और फिजिकल एजुकेशन में पूरी की है.

वहीं, हिमानी के लिंकेडीन प्रोफाइल के मुताबिक, फिलहाल वे एमहर्स्ट कॉलेज में ग्रेजुएट असिस्टेंट के रूप में विमेंस टेनिस टीम को मैनेज करती हैं. इसके अलाव हिमानी मैककॉर्मिक इसेनबर्ग स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से इस क्षेत्र में एमएस भी कर रही हैं. हिमानी स्पोर्ट्स मैनेजमेंट के क्षेत्र में खुद के स्किल्स को बेहतर बनाने का काम रही हैं. जानकारी के मुताबिक, पढ़ाई-लिखाई के अलावा हिमानी नेशनल लेवल की टेनिस प्लेयर रह चुकी हैं. अखिल भारतीय टेनिस महासंघ (एआईटीए) की वेबसाइट की माने तो, हिमानी ने साल 2018 में सर्वश्रेष्ठ नेशनल रैंकिंग सिंगल्स में 42 और डबल्स में 27वीं रैंकिंग हासिल की थी. उन्होंने 2018 में ही एआईटीए प्रतियोगिताओं में खेलना शुरू किया था.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image