भारतीय टीम जल्द ही वनडे सीरीज खेलने वाली है, जिसकी तैयारी खूब जोर-शोर से की जा रही है. ऐसे में चर्चा विराट कोहली को लेकर देखने के लिए मिल रही है. दरअसल, सवाल है कि क्या विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा वनडे खेलेंगे या नहीं ? बता दें कि, इंडिया वर्सेस इंग्लैंड तीन मैच की वनडे सीरीज का आगाज 6 फरवरी को नागपुर में खेले गए पहले मुकाबले से हुआ. इस मुकाबले की शुरुआत में फैंस का दिल उस समय टूटा जब उन्हें पता चला कि चोटिल होने की वजह से किंग कोहली मैच नहीं खेल रहे हैं.इधर, कैप्टन रोहित शर्मा ने टॉस के दौरान बताया कि, विराट कोहली के घुटने में दिक्कत है जिस वजह से वह मैच से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह नागपुर ODI में श्रेयस अय्यर को खेलने का मौका मिला. वहीं, इंडिया वर्सेस इंग्लैंड दूसरा वनडे 9 फरवरी को कटक में खेला जाना है. क्या इस मुकाबले से पहले विराट कोहली फिट हो पाएंगे. इस सवाल का जवाब भारत के उप-कप्तान शुभमन गिल ने देकर फैंस का दिन बना दिया है.
दरअसल, उनका कहना है कि विराट कोहली की चोट को लेकर चिंता करने वाली कोई बात नहीं है और कहा है कि, स्टार बल्लेबाज कटक में दूसरे वनडे के लिए टीम में वापस आ जाएगा. जानकारी के मुताबिक, शुभमन गिल ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा कि, "जब वह सुबह उठे तो उनके घुटने में सूजन थी. कल के अभ्यास सत्र तक वह ठीक थे. चिंता की कोई बात नहीं है. वह अगले मैच के लिए निश्चित रूप से फिट होंगे."