कटिहार: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले कटिहार पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने भारी मात्रा में अर्द्धनिर्मित हथियार के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। मामले को लेकर कटिहार के एसपी शिखर चौधरी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि फलका से कुरसेला की तरफ हथियारों की बड़ी खेप लाई जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस ने वाहन जांच शुरू की और फिर एक बाइक पर सवार दो व्यक्ति को हथियार के साथ पकड़ा। गिरफ्तार तस्करों की पहचान मुंगेर के रहने वाले मो मुन्ना और पूर्णिया के रहने वाले मो हुमायू के रूप में की गई। पुलिस ने इनके पास से 30 अर्द्धनिर्मित पिस्टल बॉडी, अर्द्धनिर्मित बैरल, एक बाइक और एक मोबाइल बरामद किया है।
यह भी पढ़ें - महाभारत के दुर्योधन पहुंचे गया जी, पत्नी समेत पूर्वजों का किया पिंडदान...
एसपी ने बताया कि बिहार में विधानसभा चुनाव को देखते हुए सीमावर्ती इलाकों में पुलिस की मुस्तैदी बढाई गई है और इसी कड़ी में यह बड़ी सफलता मिली है। उन्होंने कहा कि ये लोग अर्द्धनिर्मित हथियार लेकर मुंगेर जाते हैं और फिर वहां से हथियार निर्माण कर अलग अलग जगहों पर सप्लाई करते हैं। फ़िलहाल दोनों गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ के आधार पर तस्करी गिरोह का खुलासा करने की कोशिश की जा रही है।
यह भी पढ़ें - पटना के दियारा इलाके में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में हथियार के साथ 6 गिरफ्तार...
कटिहार से असद्दुर रहमान की रिपोर्ट