Desk:- पहलगाम आतंकी हमले को लेकर भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के 9 ठिकानो पर हमला कर बड़ी कार्रवाई की है.इस कार्रवाई के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक की और जवाबी कार्रवाई के लिए सेवा को पूरी छूट देने की बात कही.पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के माध्यम से भारत के खिलाफ एक कड़ा बयान जारी किया। शाहबाज ने कहा- "हमारे पांच क्षेत्रों पर इन कायराना हमलों का जवाब न देना संभव नहीं है। पाकिस्तान को भारत द्वारा शुरू किए गए इस युद्ध के कार्य का माकूल और दृढ़ जवाब देने का पूरा अधिकार है। और यह जवाब पहले ही दिया जा चुका है।"
पाकिस्तान के इस रूख के बाद अब हम लोगों के बीच यह चर्चा होने लगी है क्या भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ेगा और आने वाले दिनों में दोनों के बीच युद्ध के स्थिति हो सकती है, इसके बारे में अभी सिर्फ अनुमान ही लगाया जा सकता है, इस मुद्दे पर भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि उसका आगे तनाव बढ़ने का इरादा नहीं है लेकिन पाकिस्तान अगर कोई कार्रवाई करता है तो फिर उसकी माकूल जवाब मिलेगा.
ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत के भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने जोर देकर कहा कि यदि पाकिस्तान आगे बढ़ने का फैसला करता है तो भारत "दृढ़ता से जवाब देने" के लिए तैयार है। भारत का तनाव बढ़ाने का कोई इरादा नहीं है, हालांकि, अगर पाकिस्तान तनाव बढ़ाता है तो भारत जवाबी कार्रवाई करेगा।
बताते चलने की राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने अमेरिका, ब्रिटेन, सऊदी अरब और जापान के सुरक्षा सलाहकारों को इस कार्रवाई के बारे में जानकारी दी है.उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भारत का तनाव बढ़ाने का कोई इरादा नहीं है, लेकिन अगर पाकिस्तान तनाव बढ़ाने का फैसला करता है तो वह दृढ़ता से जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है।
वही आज की रात काफी अहम माने जा रही है. यह संभव है कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की जवाबी कार्रवाई भारत के खिलाफ हो सकती है, अथवा भारत अपनी राजनीति के तहत फिर से कोई बड़ा हमला कर सकता है.