Daesh NewsDarshAd

बिहार में गेहूं की खरीदारी शुरू, पिछले साल से मिल रहा है ज्यादा कीमत, जानें डिटेल..

News Image

Patna :- चुनावी साल में बिहार की नीतीश सरकार एक्टिव नजर आ रही है हर वर्ग को खुश करने के लिए काम किया जा रहा है. इस कड़ी में 1 अप्रैल से राज्य भर में सरकारी स्तर पर  गेहूं खरीद की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. पहले दिन कुल 57 किसानों से 78.436 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई। इस बार गेहूं की न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित की गई है.

 बिहार में इस साल गेहूं खरीद की यह प्रक्रिया 15 जून तक जारी रहेगी। राज्य सरकार ने इस वर्ष 2 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीदने का लक्ष्य निर्धारित किया है, जिसमें से 1.5 लाख मीट्रिक टन की खरीद पैक्सों और व्यापार मंडलों द्वारा की जाएगी, जबकि शेष 50 हजार मीट्रिक टन गेहूं भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) सीधे किसानों से खरीदेगा।

बताते चलें कि भारत सरकार ने इस वर्ष गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP ) 2425 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 150 रुपये अधिक है।

 गेहूं की खरीद के लिए सरकार उसके आदेश पर राज्य के सभी 4,476 पैक्स एवं व्यापार मंडलों को सहकारी बैंकों से कैश क्रेडिट की सुविधा मिल चुकी है, जिससे किसानों को 48 घंटे के भीतर भुगतान किया जाएगा।

अब तक सबसे अधिक खरीद पटना जिले में हुई है, जहां 233 चयनित सोसाइटी में से 23 ने भाग लिया और कुल 44.250 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की।
समस्तीपुर में 13 मीट्रिक टन,सारण में 1.500 मीट्रिक टन,मधेपुरा में 0.515 मीट्रिक टन,गया में 4.100 मीट्रिक टन,मुंगेर में 2.600 मीट्रिक टन,सुपौल में 1.500 मीट्रिक टन और बांका में 1.266 मीट्रिक टन की खरीदारी हुई है जबकि भोजपुर, बक्सर, गोपालगंज, जहानाबाद, कैमूर, किशनगंज, लखीसराय, मधुबनी, नालंदा, रोहतास, शेखपुरा और शिवहर समेत कई जिलों में अबतक किसी भी किसान से गेहूं की खरीद नहीं हुई है।

Darsh-ad

Scan and join

Description of image