Daesh NewsDarshAd

जब एक जगह 5100 महिला-पुरुष और बच्चों ने किया सामूहिक सुंदरकांड का पाठ,फिर..

News Image

Jahanabad -  सुमंगला कार्यक्रम के तहत जहानाबाद में सामूहिक सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया इस सुंदर काण्ड होने से पूरे जिले में भक्तिमय माहौल में दिखा, जिसमें जाति और वर्ग भेद से ऊपर उठकर हजारों लोग शामिल हुए.

जहानाबाद के गांधी मैदान में आयोजित शुमंगला कार्यक्रम में 51 सौ लोगों ने एक साथ सुंदरकांड का पाठ किया इसमें हुलासगंज मठ के स्वामी और कई महात्मा भी शरीक हुए. हजारों की संख्या में महिलाएं भी शामिल हुई.गौरतलब हो कि हर वर्ष यहां 25 दिसंबर को सुमंगला कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है.

कार्यक्रम को लेकर हुलसगंज मठ के छोटा स्वामी ने कहा कि इस भाग दौड़ की जिंदगी में लोग शांति चाहते हैं.बिना मानव की सेवा और भगवान के भजन के शांति नहीं मिल सकता.इस सामूहिक पाठ का आयोजन इसलिए किया गया है, कि सभी लोग ध्यान लगाकर भगवान का पाठ करेंगे जिससे उनका कल्याण होगा.

 इस कार्यक्रम में महिलाएं पुरुष एवं बच्चे पाठ करते हुए नजर आए.दूर दराज से लोग भी इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए यहां पहुंचे हैं, उन्होंने कहा कि जब तक मनुष्य भगवान के नाम का जाप नहीं करेगा तब तक मुक्ति का मार्ग प्राप्त नहीं होगा। आज पूरा विश्व नए-नए आविष्कार पृथ्वी से चांद पर पहुंच रहे हैं लेकिन हम अपने संस्कृति को एवं धर्म को भूलते जा रहे हैं इसी का कारण है कि अशांति ज्यादा हो रही है घर से लेकर देश-विदेश में युद्ध छिड़ा हुआ है।घर परिवार गांव के लोग पड़ोसी को देखना नहीं चाह रहे हैं।इसीलिए हम सब लोग धर्म के आदर्श को अपनाकर अपने जीवन को सफल बना सकते हैं।हमें भगवान के भजन के साथ आपसी भाईचारा और मानव सेवा पर ध्यान देना होगा.

 जहानाबाद से पवन की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image