Daesh NewsDarshAd

जब ASI ने अपने SP, DIG और DGP के खिलाफ हाईकोर्ट में केस करने हेतु 3 दिन का छुट्टी मांगा, फिर..

News Image

Desk:- मुझे अपने जिले के एसपी, डीआईजी और डीजीपी साहब के खिलाफ हाई कोर्ट में कैसे करना है इसलिए मुझे 3 दिन की छुट्टी दी.. यह आवेदन एक दारोगा ने अपने ही जिले के एसपी को दी है, अब इस आवेदन की चर्चा पूरे पुलिस महकमा में हो रहा है, क्योंकि पहली बार ऐसा आवेदन लिखा गया है जिसमें अपने ही सीनियर अधिकारियों के खिलाफ कोर्ट में केस करने के लिए छुट्टी मांगी गई है.

 यह मामला झारखंड के सरायकेला खरसावां जिला से संबंधित है. सीनियर अधिकारियों के खिलाफ केस करने हेतु छुट्टी का आवेदन देने वाले सहायक अवर निरीक्षक (ASI )का नाम शुभंकर कुमार है. इस आवेदन में शुभंकर कुमार ने लिखा है कि सीनियर अधिकारियों के के मनमाने रवैया और शोषण के कारण वर्ष 2024 का आकस्मिक अवकाश और क्षतिपूर्ति अवकाश नहीं ले पाया और साल के खत्म होते ही दोनों अवकाश बर्बाद हो गया. इस अवकाश के लिए मैं दिसंबर माह में ही अपने SP के साथ ही डीआईजी और डीजीपी महोदय को आवेदन दिया था ताकि विभाग की परेशानी विभागीय अधिकारी द्वारा ही सुलझा ली जाए लेकिन उनके आवेदन पर किसी भी अधिकारी ने ध्यान नहीं दिया जिसकी वजह से उनकी छुट्टी बर्बाद हो गई. अब मैं इन तीनों अधिकारियों के खिलाफ हाई कोर्ट में केस करने के लिए रांची जाना चाहता हूं इसके लिए मुझे 3 दिन की छुट्टी दी जाए. इस महान कार्य के लिए हम सपरिवार श्रीमान का सदा आभारी बना रहूंगा.

 इस आवेदन की चर्चा पूरे पुलिस महकमा में हो रही है क्योंकि पुलिस विभाग में छुट्टी की समस्या से हर एक कर्मियों को जुझनी पड़ती है,  पर अंदरूनी समस्या को कोई बाहर सार्वजनिक रूप से चर्चा नहीं करता है, पर शुभंकर कुमार का आवेदन पुलिस अधिकारियों को भी इस पर सोचने और विचारने का अवसर दिया है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image