Daesh NewsDarshAd

बिहार शरीफ में जब ईएमयू ट्रेन के सामने आई बोलेरो, फिर..

News Image

Nalanda :- यात्रियों से भरी बोलेरो इएमयू ट्रेन के सामने आ गई लेकिन ड्राइवर और यात्रियों  की सतर्कता की वजह से बड़ा हादसा टल गया अन्यथा एक साथ कई लोगों की जान जा सकती थी. हादसा बिहारशरीफ रेलवे जंक्शन और पावापुरी स्टेशन हॉल्ट के लंगड़ी बीघा के पास की है.
मिली जानकारी के अनुसार अवैध रूप से बनाई गई क्रॉसिंग पार करने के दौरान एक बोलेरो गाड़ी रेलवे ट्रैक पर फंस गई. इसी दौरान दानापुर से राजगीर जा रही एक पैसेंजर ट्रेन वहां पहुंच गई. ट्रेन के आते ही बोलेरो में सवार यात्री की चीख निकली और किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाने में सफल रहे, लेकिन वाहन ट्रेन की चपेट में आ गया. ट्रेन की टक्कर से बोलेरो कुछ दूर तक घसीटती चली गई और फिर ट्रैक पर फंस गई, जिससे रेल यातायात पूरी तरह बाधित हो गयी . करीब 1 घंटा 50 मिनट तक रेल सेवा प्रभावित रही.

सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. रेलकर्मियों ने मशक्कत कर ट्रैक को साफ किया, जिसके बाद ट्रेन को रवाना किया गया. रेलवे के जूनियर इंजीनियर रूदल पासवान ने बताया कि दुर्घटना के समय वे मौके पर नहीं थे, लेकिन ट्रैक क्लियर करने की व्यवस्था तुरंत की गई. यात्री सुमित कुमार वर्मा ने बताया कि ट्रेन बिहारशरीफ स्टेशन से खुली थी और तुंगी व बिहारशरीफ के बीच लंगड़ी बिगहा गांव के समीप बने अवैध रेलवे क्रोसिंग पर घटना घटी है. बोलेरो ट्रैक पर फंसी हुई थी, लेकिन उसमें कोई यात्री सवार नहीं था. हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. यात्री सूरज कुमार ने बताया कि ट्रेन करीब 10 बजे रुकी और 45 मिनट बाद जाकर हादसे का कारण समझ में आया. रेलवे और स्थानीय प्रशासन की मदद से काफी मशक्कत के बाद ट्रैक से वाहन हटाया गया. यात्री गौरव उपाध्याय ने भी बताया कि ट्रेन लगभग एक घंटे तक रुकी रही, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई. फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है और अवैध रेलवे क्रॉसिंग को लेकर कार्रवाई की जा सकती है.

 नालंदा से महमूद आलम की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image