Desk:- जब डीआरएम साहब ने प्लेटफार्म पर यात्रियों से टिकट मांगा तो प्रयागराज महाकुंभ जा रही महिलाओं ने कहा कि मोदी जी ने फ्री कर दिया है, इसलिए बिना टिकट ही जा रहे हैं. इसके बाद डीआरएम साहब को भी हंसी आ गई, बाद में उन्होंने कहा कि ऐसी बात नहीं है हर किसी को टिकट लेकर ही रेल की यात्रा करनी चाहिए.
यह मामला दानापुर रेल मंडल के बक्सर जंक्शन का है. दिल्ली में भागीदार होने के बाद दानापुर रेल मंडल के प्रबंधक जयंत कुमार बक्सर रेलवे स्टेशन पर भीड़ भाड़ और व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे थे.
बक्सर स्टेशन पर डीआरएम ने रेल अधिकारियों से मिलकर उन्हें जरूरी निर्देश तो दिए और रेल यात्रियों से मिलकर फीडबैक लिया।उन्होंने स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर ट्रेन का इंतजार कर रहीं महिलाओं से टिकट के बारे में पूछा तो जवाब मिला कि नरेन्द्र मोदी ने फ्री कर दिया है।
इस पर डीआरएम ने महिलाओं को समझाया कि ऐसी कोई बात नहीं है। प्रधानमंत्री या अन्य किसी मंत्री-अधिकारी ने ऐसी बात नहीं कही है।उन्होंने रेल यात्रियों से टिकट लेकर ही यात्रा करने की अपील की। हालांकि महिलाएं उनकी बात सुनने को तैयार नहीं दिखीं।
उन्होंने आरपीएफ के जवानों के साथ प्लेटफार्म संख्या एक पर एस्केलेटर के पास बैठी महिलाओं से उन्होंने पूछताछ की.उन्होंने आरपीएफ और अन्य रेलवे कर्मियों को हमेशा अलर्ट मोड में रहने को कहा। उनके बलों की संख्या पता करने पर आरपीएफ ने तीन बताया।
उन्होंने कहा कि मुस्तैदी सख्त होनी चाहिए, ताकि किसी प्रकार के कोई घटना दुर्घटना नहीं हो। उन्होंने लगातार उद्घोषणाा करते रहने की बात कही।
उन्होंने कहा कि ट्रेन में लोग सुरक्षित चढ़ें। उन्होंने यात्रियों को बताते रहना है कि ट्रेन में जगह नहीं रहने पर नहीं चढें। वहीं आरक्षित टिकट वालों को परेशानी ना हो, इसके लिए भी उन्होंने कर्मियों को चेताया।
उन्होंने कहा कि एमटी यानी खाली रैक के तौर पर चिह्नित होकर जाने वाले गाड़ियों को भी यहां से यात्रियों को बैठा कर ही भेजें।
रेल कर्मियों ने बताया कि ऐसी ट्रेनों के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं रहती है कि उनको कहां जाना है। इसलिए उसमें यात्रियों को नहीं बैठाया जाता। इस पर डीआरएम ने इस पर बात कर समस्या समाधान की भरोसा दिया।
डीआरएम ने अपने बक्सर दौरे के दौरान इस बात को स्वीकारा कि भीड़ अपेक्षा से अधिक है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार छठ के दौरान रेलवे के द्वारा यात्रियों को अपने को अपने गंतव्य तक जाने की व्यवस्था दी गई थी।उसी व्यवस्था को कुंभ में भी लागू किया गया है, ताकि यात्रियों को आने-जाने में परेशानी नहीं हो। उन्होंने कहा कि इसके लिए हम लगातार स्पेशल ट्रेन चला रहे हैं।लोगों से मेरी अपील रहेगी कि लोग टिकट लेकर सुरक्षित यात्रा करें। ज्यादा भीड़ की स्थिति में अपनी यात्रा को रोक दें, ताकि किसी अनहोनी से बचा जा सके।