Danapur - जब IAS अधिकारी सूट बूट पहनकर धान की खेत में कटनी करने पहुंचे तो किसानों और आसपास के लोग आश्चर्य में पड़ गए. ये लोग सोचने लगे कि आखिर साहब लोगों की खेतों में आने की क्या जरूरत पड़ गई.
दरअसल बिहार के नीतिश सरकार के योजना एवं विकास विभाग के प्रधान सचिव IAS के सैंथिल कुमार पटना जिले के दानापुर प्रखंड स्थित सरारी पंचायत के उसरी खर्द गांव पहुंचे और किसान विनोद कुमार के खेत में धान की कटनी करने लगे, जिसे देखने के लिए आसपास के लोगों के भीड़ लग गई. असल में प्रधान सचिव ने फसल की क्रॉप कटिंग कार्यक्रम में भाग लेने आए थे । इस मौके पर उन्होंने फसल उत्पादन का सही आकलन सुनिश्चित करने और किसानों की समस्याओं को सुनने के लिए स्थानीय अधिकारियों और किसानों से बातचीत की.
प्रधान सचिव के सैंथिल कुमार ने बताया कि क्रॉप कटिंग का उद्देश्य फसल उत्पादन का सटीक डेटा जुटाना है, जो सरकार की कृषि योजनाओं और न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) नीति को तय करने में सहायक होगा।
प्रधान सचिव ने आश्वासन दिया कि किसानों की सभी समस्याओं को प्राथमिकता से हल किया जाएगा। उन्होंने फसल बीमा योजना को प्रभावी बनाने, उन्नत बीज उपलब्ध कराने और सिंचाई सुविधाओं को बेहतर करने के लिए सरकार की योजनाओं का जिक्र किया।इस अवसर पर स्थानीय प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी और कृषि विभाग के कर्मचारी भी मौजूद थे। उन्होंने क्रॉप कटिंग प्रक्रिया को तकनीकी रूप से और अधिक पारदर्शी बनाने पर जोर दिया।
दानापुर से पशुपति की रिपोर्ट