Join Us On WhatsApp

गोपालगंज में जब आमने सामने हुए JDU और जन सुराज के प्रत्याशी तो..., लोगों ने कैप्चर किया कैमरा में...

गोपालगंज में जब आमने सामने हुए JDU और जन सुराज के प्रत्याशी तो..., लोगों ने कैप्चर किया कैमरा में...

When JDU and Jan Suraj candidates faced each other in Gopalg
गोपालगंज में जब आमने सामने हुए JDU और जन सुराज के प्रत्याशी तो..., लोगों ने कैप्चर किया कैमरा में...- फोटो : Darsh News

गोपालगंज: विधानसभा चुनाव के बीच जहां पूरे बिहार का माहौल सियासी बयानबाज़ी और आरोप-प्रत्यारोप से गर्म है, वहीं गोपालगंज जिले से एक सकारात्मक तस्वीर सामने आई है। कुचायकोट विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान जेडीयू विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय और जनसुराज पार्टी के प्रत्याशी विजय कुमार चौबे का आमना-सामना हो गया। कुछ क्षणों के लिए दोनों दलों के समर्थकों की सांसें थम गईं, लेकिन माहौल तनावपूर्ण होने के बजाय सम्मानजनक बन गया। दोनों नेताओं ने एक-दूसरे को हाथ जोड़कर “नमस्ते” किया और मुस्कराते हुए हाथ मिलाया। यह दृश्य वहां मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें   -   बहुत आये बहुत गए, इस बार तो..., भाई तेज प्रताप के विरुद्ध चुनाव प्रचार में महुआ पहुंचे तेजस्वी ने...

लगभग 30 सेकंड का यह वीडियो न केवल राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बना हुआ है, बल्कि सामाजिक दृष्टि से एक सकारात्मक संदेश भी दे रहा है। वीडियो देखने के बाद लोग कह रहे हैं कि राजनीति में विचारधाराएं अलग हो सकती हैं, लेकिन सामाजिक सौहार्द और आपसी सम्मान को बनाए रखना ही सच्ची लोकतांत्रिक भावना है। गौरतलब है कि अमरेंद्र कुमार पांडेय लगातार पांच बार से विधायक रह चुके हैं और छठी बार जनता के बीच पहुंचे हैं। वहीं विजय कुमार चौबे पूर्व अपर मुख्य सचिव, भारत सरकार रह चुके हैं और इस बार पहली बार जनसुराज पार्टी से चुनावी मैदान में उतरे हैं। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि ऐसे समय में जब चुनावी रंजिशें अक्सर हिंसा और विवाद का रूप ले लेती हैं, कुचायकोट में हुआ यह दृश्य लोकतंत्र में मर्यादा और सद्भाव का आदर्श उदाहरण बन गया है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से साझा किया जा रहा है और लोग इसे “बिहार चुनाव का सबसे प्रेरक पल” कह रहे हैं।

यह भी पढ़ें   -   राजधानी पटना में PM मोदी ने किया रोड शो, CM नीतीश नहीं मौजूद लेकिन...


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp