पटना: बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री एवं बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी का आज जन्मदिन है। इस अवसर पर उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने आवास पर जा कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी और केक भी काटा। मीडिया से बात करते हुए तेज प्रताप यादव ने बिहार और देश के लोगों को नए वर्ष की शुभकामना दी और कहा कि हम चाहते हैं कि नए वर्ष में बिहार काफी तरक्की करे।
इस दौरान तेज प्रताप ने अपनी मां राबड़ी देवी के जन्मदिन को लेकर कहा कि मैंने अपनी मां से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया और उन्हें जन्मदिन की बधाई भी दी। इसके साथ ही हमने उन्हें नए वर्ष की मुबारकबाद भी दी। तेज प्रताप यादव ने इस दौरान तेजस्वी यादव को लेकर किये गए एक सवाल को लेकर कहा कि उनका अपना व्यक्तिगत मामला है, इसमें हम कुछ नहीं कर सकते हैं लेकिन मेरी मां मेरे लिए भगवान के रूप में है तो मैंने नए वर्ष के अवसर पर उनसे मुलाकात कर आशीर्वाद लिया।
तेज प्रताप यादव ने नए वर्ष में अपनी पार्टी जनशक्ति जनता दल को लेकर भी अपनी रणनीति पर बातचीत की और कहा कि नए वर्ष में हम अपनी पार्टी को मजबूत करेंगे साथ ही कई अन्य राज्यों में चुनाव होने हैं तो हम वहां भी अपने उम्मीदवार उतारेंगे। इस दौरान तेज प्रताप ने कांग्रेस नेता के द्वारा राहुल गांधी की तुलना भगवान राम से किये जाने पर कहा कि रामजी एक भगवान हैं और उनसे किसी इन्सान की तुलना हो ही नहीं सकती है। अगर कोई अपनी तुलना भगवान राम या कृष्ण या किसी अन्य भगवान से करता है तो वह संभव ही नहीं है। भगवान सर्वोपरी हैं और उन्होंने हमलोगों को बनाया है तो उनसे तुलना कैसे हो सकती है।
इस दौरान तेज प्रताप यादव ने विधानसभा चुनाव के बाद महागठबंधन में आन्तरिक कलह को लेकर कहा कि कांग्रेस के लोगों का हमेशा यही रवैया रहा है। उन्हें जनता से नहीं बल्कि सिर्फ कुर्सी से मतलब होता है। जनता किस हाल में है, नहीं है इससे उन्हें कोई मतलब नहीं होता है लेकिन जब कुर्सी की बात आये तो उससे मतलब होता है। तेज प्रताप यादव ने इस दौरान पश्चिम बंगाल में SIR को लेकर कहा कि इससे हमें कोई मतलब नहीं है। पश्चिम बंगाल में हमारी पार्टी भी चुनाव लड़ेगी। रही बात वोटर के वेरिफिकेशन की तो यह हमेशा ही होते रहा है, और हो रहा है तो अच्छी बात है।
बता दें कि वर्ष 2025 में तेज प्रताप यादव के सोशल मीडिया पोस्ट में कथित प्रेम प्रसंग का मामला सामने आने के बाद राजद सुप्रीमो लालू यादव ने उन्हें पार्टी और परिवार से बाहर कर दिया था जिसके बाद वे कभी भी राबड़ी आवास नहीं गए। लेकिन आज जब लालू यादव और तेजस्वी यादव अपने आवास पर नहीं हैं तो ऐसे में तेज प्रताप यादव वहां जा कर अपनी मां से मुलाकात की और जन्मदिन का केक काटा। इतना ही नहीं, तेज प्रताप यादव ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में भी मां राबड़ी देवी को जन्मदिन की बधाई दी और उसके साथ ही उन्होंने मां के साथ केक काटते हुए और बचपन का एक परिवार समेत फोटो भी पोस्ट किया है।
यह भी पढ़ें - नए वर्ष में कब कब लगेगा ग्रहण और क्या होगा असर, देखिये एक नजर में...