पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में राजद सुप्रीमो लालू यादव आज पहली बार चुनाव प्रचार में उतरे और दानापुर से राजद प्रत्याशी रीतलाल यादव के समर्थन में रोड शो किया। लालू यादव के रोड शो करने पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि लालू जी मेरे से बड़े हैं और सम्मानित भी हैं लेकिन यह सोचने वाली बात है कि एक तरफ वे कोर्ट में खराब तबियत का हवाला दे कर जमानत पर बाहर हैं वहीं दूसरी तरफ वे कभी खेलते हुए नजर आते हैं तो कभी चुनाव प्रचार और नामांकन में जा रहे हैं। मैं उनके ऊपर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहूँगा लेकिन इस बात की चिंता हमलोग को भी रही है।
चिराग ने कहा कि हमलोग उनकी उम्र को देखते हुए कभी इसे मुद्दा बनाने की कोशिश नहीं की लेकिन कानून सबके लिए बराबर है। वे परिवार के साथ घुमने जा रहे है, प्रचार में जा रहे हैं, नामांकन में जा रहे हैं, निमंत्रण में जा रहे हैं। कानून सबके लिए बराबर है। अगर कानून की कुछ धाराओं का आपको लाभ मिल रहा है तो उसका दुरूपयोग नहीं करना चाहिए क्योंकि कानून का उल्लंघन भी एक अपराध है। चिराग ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि अब उनकी तबियत पहले से बेहतर होगी। वे खुद जानकार और अनुभवी हैं और सब कुछ समझते हैं।
यह भी पढ़ें - विधानसभा चुनाव में अब लालू भी उतरे, रीतलाल यादव के लिए किया इतना लंबा रोड शो...
चिराग पासवान ने प्रियंका गांधी के अपमान मंत्रालय खोलने के बयान को लेकर कहा कि मुझे समझ में नहीं आता है कि ये लोग बार बार प्रधानमंत्री पर टिप्पणी क्यों करते हैं। उनके भाई बोलेंगे कि वे नाचने के लिए तैयार हैं, जबकि नाचने वाले लोग उनके मंच और सड़क पर दिखेंगे। ऐसे में प्रधानमंत्री पर इस तरह की टिप्पणी करने का क्या मतलब है, इससे बिहार के लोगों का क्या मतलब है। मैं बार बार कहता हूं कि अगर घेरना है तो हमारी नीतियों पर घेरिये न, कहिये न इन जगहों पर केंद्र सरकार विफल रही, इन मुद्दों पर राज्य की सरकार विफल रही। लेकिन इस तरह से व्यक्तिगत टिप्पणी करना गलत है।
यह भी पढ़ें - खेसारी लाल के बारे में बात करने को 'एनर्जी लॉस' मानते हैं रवि किशन, लालू यादव का नाम सुनते ही...