Daesh NewsDarshAd

जब आधी रात को पटना के SSP राजीव मिश्रा पहुंचे रूपसपुर थाना, फिर.

News Image

Danapur- राजधानी पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा इन दिनों काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं. बीती आधी रात को हुए दानापुर अनुमंडल के रूपसपुर थाना का निरीक्षण करने पहुंचे. SSP करीब 2 घंटे तक थाना परिसर में मौजूद रहे और दर्ज किया जा रहे केस के साथ ही निपटारे को लेकर पुलिस अधिकारियों द्वारा किए जा रहे प्रयास की गहनता से जांच की.

 एसएसपी ने थाना की कार्यशैली और पुलिसकर्मियों की परफॉर्मेंस का गहन समीक्षा की। लगभग दो घंटे तक चले इस निरीक्षण में सहायक पुलिस अधीक्षक दानापुर और अंचल पुलिस निरीक्षक समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे।

निरीक्षण के बाद एसएसपी ने बताया कि थाना के पुलिसकर्मियों की कार्यक्षमता और कांडों के निष्पादन में उत्कृष्ट प्रदर्शन देखा गया। उन्होंने कहा कि नवंबर माह में दर्ज 75 केसों की तुलना में साढ़े तीन गुना अधिक मामलों का निपटारा किया गया है।

एसएसपी ने कहा कि यह प्रदर्शन पिछले वर्षों की तुलना में अपराध नियंत्रण के बेहतर परिणाम दर्शाता है। वर्तमान वर्ष में अपराध के स्तर में काफी कमी आई है, जो थाना प्रभारी और उनकी टीम के प्रयासों का नतीजा है।

एसएसपी राजीव मिश्रा ने थाना प्रभारी और उनकी पूरी टीम को इस शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी और निर्देश दिया कि इसी तरह की कार्यप्रणाली को बनाए रखते हुए नागरिकों की सुरक्षा और न्याय सुनिश्चित की जाए।

 दानापुर से पशुपति की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image