Patna :-लैंड फॉर जॉब मामले में लालू राबड़ी परिवार के सदस्यों को पूछताछ के लिए ED ने बुलाया है. ED के समन पर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी आज पटना कार्यालय पहुंची है, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है.इस दौरान पटना के ईडी कार्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
ED ने तेज प्रताप यादव को भी समन भेजा है, थोड़ी देर के बाद हुए भी भी आज कार्यालय पहुंचे. वही कल बुधवार को लालू प्रसाद यादव भी यहां पहुंचेंगे.
इससे पहले 29 जनवरी को ED ने लालू से 10 घंटे तक पूछताछ की थी. 30 जनवरी को तेजस्वी यादव से भी ED ने 8 घंटे तक पूछताछ की थी.
वहीं लालू परिवार को ED द्वारा बुलाए जाने पर राजद ने विधानसभा परिसर में जोरदार हंगामा किया और कहा कि चुनाव को देखते हुए केंद्र की मोदी सरकार के निर्देश पर जांच एजेंसी ये कार्रवाई कर रही है.