Patna :- चुनावी साल में बिहार में सत्ता पक्ष और विपक्षी नेताओं के बीच जमकर वार और पलटवार का दौर चल रहा है. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बयान पर बीजेपी और जदयू के साथ ही अब हम पार्टी के नेता और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने निशाना साधा है.
सोशल मीडिया X पर जीतनराम मांझी ने लालू यादव को निशाना साधते हुए लिखा कि
परम आदरणीय @laluprasadrjd जी
वैसे तो आप कोई भविष्य वक्ता नहीं ही हैं।
लेकिन एक जानकारी रख लिजिए।
वर्ष 2005 में आपके सामने ही बिहार में भाजपा NDA गठबंधन की सरकार बनी।
साल 2010 में तो आपके सामने ही आपका सुपड़ा साफ़ करते हुए भाजपा गठबंधन वाली NDA सरकार बनी।
वर्ष 2014 में तो आपके सामने ही केन्द्र में भाजपा NDA सरकार बनी।
और आजतक बिहार और केंद्र में भाजपा NDA की ही सरकार है और आगे भी रहेगी।
वैसे यदि इस बात से जलन हो रही हो तो हमारे खादी मॉल में जलन में काम करने वाला अच्छा लोशन मिलता है आप उपयोग कर सकतें हैं।
जीतन राम मांझी के इस पोस्ट के बाद उनके सोशल अकाउंट पर मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है जहां उनके समर्थक उनके बयान का समर्थन कर रहे हैं, तो लालू यादव और राजद के समर्थक जीतन राम मांझी को ट्रॉल करते नजर आ रहे हैं.
बताते चलें कि लालू प्रसाद यादव ने हाल ही में कहा था कि उनके रहते बिहार में बीजेपी सरकार नहीं बन सकती है. उसके बाद से सत्ताधारी बीजेपी जेडीयू और अन्य पार्टी के नेता लालू प्रसाद और राजद पर निशाना साध रहे हैं और आज जीतन राम मांझी ने सोशल मीडिया के जरिए लालू यादव के बयान पर पलटवार किया है.