Daesh NewsDarshAd

जब JDU के विधायक ने अपनी ही पार्टी के सांसद को बताया चोर-पॉकेटमार

News Image

Bhagalpur - गोपालपुर के JDU विधायक गोपाल मंडल अपने बड़बोलेपन को लेकर हमेशा सुर्खियां बटोरते रहे हैं ।आज जदयू के कार्यकर्ता सम्मेलन में उन्होनें पोस्टर में तस्वीर और नाम नही दिये जाने पर सांसद अजय मंडल पर बड़ा आरोप लगाते हुए चोर और पॉकेटमार तक कह डाला।

 मीडिया कर्मियों से बात करते हुए गोपाल मंडल ने कहा कि  क्षेत्र में सांसद हो या विधायक, कोई भी सीधे जनता से भेंट नही करता है। सभी पब्लिक मेरे पास भेंट करने आता है। सुबह से दो बजे तक हम लोगों से भेंट करते है।साथ ही जिले के डीएम, एसपी या कोई भी छोटा पदाधिकारी मेरी बात को सुनता है। नही सुनेगा तो सुना देगें, समझा देगें।हम तो एक ही बात जानते है कि ये जेल का फाटक है और ये मेरा पैर है। पैर उठा दिये तो जेल के अंदर और पैर आगे बढ़ाये तो जेल के बाहर हो जाता हूं.

गोपाल मंडल ने अपने बेबाक अंदाज में कहा कि मुझे पार्टी के कई लोग नही जानते है। वो नही जानते है कि मेरा जदयू में क्या अस्तित्व है। मैं विधायक के साथ-साथ सचेतक और राज्य मंत्री भी हूं मैं भागलपुर के अलावा बांका और मुगेंर भी देख सकता हुं। मैं फाइटर हूं लड़ाकु आदमी हूं , लड़ता हूं  और बेबाक बोलता हूं  किसी को भी यहीं पटक कर जान मार सकताहूं  अगर गोपाल मंडल नही बोलेगा तो कौन बोलेगा। अगर मैं नही बोलुंगा तो ये सभा की कहानी समाप्त। 

साथ ही कहा कि नेताओं के खिलाफ गोपाल मंडल नही बोले ऐसा हो नही सकता। पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में ना ही हमको न्यौता दिया और ना ही बुलाया। हम जब जानकारी लिये विपिन बिहारी से तो बोला सांसद ही सबको न्यौता दिये है। विपिन बिहारी को जानकारी ही नही है कि हम कौन है। ये सब जो राजनीती करता है वो मुझको नही जानता है। 

एमएलए क्या है? विधायक समझिये पूरे बिहार का राजनीती करता है। हम कहीं भी जायेगें और कोई काम देखेगें गड़बड़ तो तुरंत मुख्यमंत्री को सुचित कर देगें और वहां के विधायक से अनुशंसा करवा देगें, काम होगा। हमरा अजय मंडल और गिरधारी यादव सांसद हैं, ये पूरे हिन्दुस्तान का राजनीति करता है। तो गोपाल मंडल नही बोलेगा तो कौन बोलेगा।

वहीं पूरे मामले को लेकर भागलपुर के सांसद अजय मंडल ने कहा कि गोपाल मंडल की बातों को लोग ज्यादा गंभीरता से नही लेते है। वो बोलने के पहले कुछ नही सोचते है। 

चोर पॉकेटमार कहे जाने की बातों पर सांसद ने कहा कि जो जैसा है, उसको सभी वैसे ही दिखते है। मैं कभी भी उनकी बातों को गंभीरता से नही लेता। 

कार्यकर्ता सम्मेलन में गोपाल मंडल को नही बुलाये जाने वाली बात पर अजय मंडल ने कहा कि मैं पार्टी का महज एक सिपाही हूं  पार्टी के अधिकारी जिलाध्यक्ष  होते है। मुझे किसी को बुलाने का कोई अधिकार नही है। सांसद अजय मंडल ने गोपाल मंडल पर निशाना साधते हुए एक मुहावरा कहा कि चीटीं का काम है काटना, और साधु का काम है बचाना। तो चीटीं अपना काम कर रहा है और साधु अपना काम कर रहा है।

 भागलपुर से सुशील की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image