Join Us On WhatsApp
BISTRO57

जब भिखारी ने RJD सांसद सुरेंद्र यादव से भीख में स्मार्ट फोन मांगा, फिर..

When a beggar begged RJD MP Surendra Yadav for a smart phone

Jahanabad :- बदलते परिवेश में बच्चों से लेकर बुजुर्ग और अमीर से लेकर भिखारी तक को अब मोबाइल के नाम पर स्मार्टफोन ही चाहिए, स्मार्टफोन की जरुरत से संबंधित एक अजीबोगरीब मामला जहानाबाद में सामने आया, जब एक भिखारी ने जहानाबाद के राजद सांसद से रूपए, पैसे और कपड़े के बजाय भीख में 8000 का स्मार्टफोन देने की मांग की. भिखारी की बात सुनकर सांसद जी मुस्कुराए लेकिन वे असमंजस में पड़ गए क्योंकि स्मार्टफोन के लिए भिखारी उसके पीछे ही पड़ गया.

   दरअसल RJD सांसद सुरेंद्र यादव जहानाबाद शहर में एक कार्यक्रम में शिरकत करने आए थे,जहां कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद वह हॉस्पिटल मोड़ के समीप अपने परिचित के पास रुके। सांसद के गाड़ी रुकते ही हाथों में डंडा लिए अमरजीत नाम का एक भिखारी संसद की गाड़ी के पास आया और खुद उनका समर्थक होने की बात कहते हुए उसने 8 हजार का स्मार्ट मोबाइल लेने की जिद करने लगा। भिखारी की अजीबोगरीब मांग पर सांसद पहले हैरत में पड़ गया फिर किसी तरह दो सौ रुपये देकर अपना पीछा छुड़ाया.शहर के निजामुद्दीनपुर मोहल्ले के रहने वाले अमरजीत कुमार नाम के भिखारी की अजीबो गरीब मांग को देखकर लोग अपनी हंसी रोक नहीं पाए और ठहाके मारकर हंसने लगे।भिखारी ने बताया कि वह मोबाइल से सांसद से बात करेंगे, और उनके इलाके में गड़बड़ी करने वाले की शिकायत सांसदजी से करेंगे. इधर सांसद ने कहा कि अगर तीन चार नंबर भी बता देगा तो आठ हजार का स्मार्ट मोबाइल खरीदकर दे देंगे।

 जहानाबाद से पवन की रिपोर्ट 


bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp