Join Us On WhatsApp

जब पुलिस से बचने के लिए शराब तस्कर ने पुल से सुखी नदी में लगा दी छलांग, फिर..

When a liquor smuggler jumped from the bridge into a dry riv

Bagaha - खबर शराबबंदी वाले बिहार में शराब की तस्करी को लेकर है, जहां पुलिस से बचने के लिए शराब तस्कर ने पुल से ही सुखी नदी में छलांग लगा दी.
बगहा के धनहा थाना क्षेत्र में गौतम बुद्ध सेतु पर पुलिस को देखकर शराब तस्कर ने अपनी कार छोड़कर पुल से नदी में छलांग लगा दी, जिससे उसके दोनों पैर टूट गए। गंभीर रूप से घायल तस्कर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस संबंध में  धनाहा थानाध्यक्ष धर्मवीर कुमार भारती ने बताया कि तस्कर पंजाब के लुधियाना से 54 पेटी अंग्रेजी शराब लेकर मुजफ्फरपुर जा रहा था। तस्कर की पहचान अमृतसर निवासी दलजीत उर्फ बलविंदर सिंह के रूप में हुई है। पूछताछ में पता चला है कि शराब पहुंचाने का सौदा महज 15 हजार रुपए में किया गया था।पुलिस ने तस्कर की शराब से भरी कार को जब्त कर लिया है। बरामद शराब की कीमत करीब 5 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस अब तस्कर के मोबाइल से संपर्क में आए अन्य लोगों की पहचान कर गिरोह का पता लगाने और आगे की कार्रवाई में जुटी है।
वहीं घायल तस्कर ने बताया कि वह शराब लेकर गाड़ी से तेजी से आ रहा था तभी पुल पर पहुंचने के साथ ही आगे का रास्ता बंद कर दिया गया। फिर तस्कर पीछे मुड़कर भागना चाहा पुलिस ने उसे रास्ते को भी तत्काल बंद कर दिया। इस बीच तस्कर गाड़ी छोड़कर पुल से नदी में जंप लगा दिया, हालांकि नदी में पानी नहीं था नीचे रेत का ढेर था उसी में तस्कर गिर गया। जिसे उसकी दोनों पैर टूट गई। फिलहाल उसका इलाज जीएमसी बेतिया में चल रहा है।
बगहा से अजय शर्मा की रिपोर्ट 

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp