Daesh NewsDarshAd

पश्चिम चंपारण में शुगर मिल के पास जब गन्ना लदे ट्रक में लगी भीषण आग..

News Image

Bettiah:- प•चम्पारण के मझौलिया शुगर इंडस्ट्रीज में थाना से सटे खलिया कांटा के पास गन्ना लदे ट्रक में अचानक आग लग गई, जिसकी वजह से ट्रक का अधिकांश हिस्सा जल गया.

 मिली जानकारी के अनुसार ट्रक के केबिन में बैटरी के शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई, जिसके बाद केबिन धूं धूं कर जलने लगा  । आग की लपटें तेज थी।चीनी मिल के सुरक्षा कर्मियो, थाने से आयी अग्निशमन की छोटी गाड़ी और स्थानीय ग्रामीण आग की मदद से आग पर काबू पाया गया । समय रहते हुए आग पर काबू पा लिया गया नही तो शुगर फैक्ट्री और आसपास मे बडी घटना हो सकती थी।

  बेतिया से आशीष की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image