Danapur :- राजधानी पटना के दानापुर में ऑटो ड्राइवर ने एक महिला सिपाही को थप्पड़ जड़ दिया जिसके बाद बवाल हो गया, पुलिस ने आरोपी ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के अनुसार यह विवाद तब शुरू हुआ जब ऑटो ड्राइवर ने महिला पुलिसकर्मी और उसकी सहयोगी को सगुना मोड़ के बजाय दानापुर ऑटो स्टैंड पर उतार दिया और पूरा किराया मांगने लगा। जब महिला पुलिसकर्मी ने इसका विरोध किया, तो ऑटो ड्राइवर ने उसके साथ बदसलूकी की और थप्पड़ मार दिया, इसके बाद मौके पर हंगामा हो गया। आस-पास मौजूद लोगों ने आरोपी ऑटो ड्राइवर को पकड़ लिया। लेकिन, ऑटो स्टैंड पर खड़े अन्य ड्राइवरों ने एकजुट होकर आरोपी को भीड़ से छुड़ाकर भगा दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही दानापुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू की. दानापुर प्रभारी थाना अध्यक्ष सिंटू झा ने बताया कि महिला पुलिसकर्मी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी ड्राइवर की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। शिकायतकर्ता महिला सिपाही निशु पटना जिले के गर्दनीबाग थाने में पदस्थापित है.
दानापुर से पशुपति की रिपोर्ट