Join Us On WhatsApp

करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश कब कर रहे शादी ? खुद एक्टर ने बताया...

When are Karan Kundra and Tejasswi Prakash getting married?

एक्टर करण कुंद्रा और एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश अक्सर अपने पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने रह रहे हैं. दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. लेकिन, इस बीच अब खबर दोनों की शादी को लेकर चर्चे में छा गई है. हालांकि, इस शादी को लेकर एक्टर करण कुंद्रा ने खुद ही जवाब दे दिया है. दरअसल, करण ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान तेजस्वी प्रकाश के साथ अपनी शादी को लेकर उन्होंने कई जानकारी भी शेयर किए. जब उनसे उनकी शादी के मेन्यू के बारे में पूछा गया, तो करण ने खाने के लिए अपने प्यार को जाहिर करते हुए कहा, 'मैं खाने का बड़ा शौकीन हूं. लेकिन जब शादी के खाने की बात आती है, तो मैं इसे प्रोफेशनल्स पर छोड़ना पसंद करूंगा.'

बता दें कि, एक पुराने वीडियो का जिक्र करते हुए करण ने शादी की क्या प्लानिंग है इस पर मजाकिया अंदाज में बताया, 'मुझे लगता है कि वह एआई था.' उन्होंने आगे कहा कि, 'मुझे लगता है कि जब समय आएगा, तो मैं इसके बारे में सोचना शुरू कर दूंगा. मैं यह भी विचार करूंगा कि शादी का आयोजन बड़े या फिर छोटे पैमाने पर होगा.' करण ने बताया कि, तेजस्वी अक्सर उनके लिए खाना बनाती हैं और यह उनके लिए खास है. उन्होंने कहा, 'तेजस्वी मेरे लिए खाना बनाती है और यह मेरे लिए बेहद खास है.' उन्होंने तेजस्वी के कुकिंग स्किल की तारीफ करते हुए बताया कि तेजस्वी को रसोई में प्रयोग करना कितना पसंद है. उन्होंने बताया, "कल भी उसने कुछ प्रयोग किया और मैंने उसे खाया, मुझे उनका बनाया खाना बहुत पसंद आया."


करण और तेजस्वी जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं, जैसा कि तेजस्वी की मां ने हाल ही में ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ के एक एपिसोड में पुष्टि की थी. जब फराह खान ने तेजस्वी की मां से पूछा, दोनों की शादी कब होगी? तो उन्होंने उत्साह से जवाब दिया, इसी साल शादी हो जाएगी. मां की इस घोषणा से तेजस्वी शर्म से लाल हो गईं और शर्माते हुए बोलीं ऐसी कोई बात नहीं है. वहीं, भले ही तेजस्वी ने इनकार किया हो लेकिन हाल ही में तेजस्वी ने शादी को लेकर एक बड़ी बात कही थी. उन्होंने कहा, "मैं इस पर ज्यादा ध्यान नहीं देती. मुझे सामान्य कोर्ट मैरिज से कोई दिक्कत नहीं है. हम लोग फिर घूमेंगे, फिरेंगे, ऐश करेंगे."

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp