Join Us On WhatsApp

कर्ज में दिए 500 रूपये मांगे तो दोस्त ने चाकू मार कर दी हत्या, परिजनों ने कहा 'घर से बुला कर ले गए थे...'

राजधानी पटना समेत पूरे बिहार में इन दिनों अपराधी बेख़ौफ़ हो कर आपराधिक वारदात को अंजाम दे रहे हैं. राजधानी पटना में एक दोस्त ने रूपये वापस मांगने पर अपने दोस्त की चाकू मार कर हत्या कर दी. घटना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है

When he asked for the 500 rupees he had lent, his friend sta
कर्ज में दिए 500 रूपये मांगे तो दोस्त ने चाकू मार कर दी हत्या, परिजनों ने कहा 'घर से बुला कर ले गए थ- फोटो : Darsh News

पटना: इन दिनों बिहार में एक बार फिर अनियंत्रित तरीके से आपराधिक घटनाएं घट रही है। राजधानी पटना में कर्ज के रूप में दिए गए 5 सौ रूपये मांगने के बाद एक दोस्त ही दोस्त का दुश्मन बन गया और उसकी जान ही ले ली। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। फ़िलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।

घटना राजधानी पटना के फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र के खलीलपुरा की है जहां पांच सौ रूपये वापस मांगने पर एक दोस्त ने ही अपने दोस्त को घर से बुला कर चाकुओं से गोद दिया जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान भगवानगंज थाना क्षेत्र के दिनारा निवासी सिंदवाज उर्फ़ शाहनवाज के रूप में की गई। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि उसके दोस्त ने ही चाकू से गोद कर उसकी हत्या की है। फ़िलहाल मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।

यह भी पढ़ें    -       राजधानी में घर में घुस कर रिटायर्ड शिक्षिका की गला रेत हत्या, परिजनों ने जताई ये आशंका...

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बीते कुछ दिन पहले मृतक से उसके एक दोस्त मो सहवाज ने पांच सौर रूपये लिए  थे। मृतक ने जब अपने पैसे वापस मांगे तो दोस्त ने उसकी हत्या की साजिश रच डाली। मृतक अपने दोस्त इमरान के साथ कब्रिस्तान में बैठा था तभी आरोपी वहां पहुंचा और रूपये मांगने के बाद कहासुनी शुरू हो गई। इस दौरान उसने चाकू से हमला कर दिया जिससे मृतक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। आनन फानन में दोस्त समेत स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल पहुँचाया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

घटना की सूचना पर फुलवारीशरीफ थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन में जुट गई। फ़िलहाल पुलिस ने मृतक के  परिजनों के फर्द बयान के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है। परिजनों ने बताया कि आरोपी ने मृतक को घर से बुलाया था और उसकी चाकू मार कर हत्या कर दी।

यह भी पढ़ें    -       वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विश्व का सबसे बड़ा शिवलिंग हुआ स्थापित, CM-Deputy CM रहे उपस्थित

पटना से पशुपतिनाथ शर्मा की रिपोर्ट


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp